January 9, 2025

mdbharat.com

newsportal

युवाओं की हितैषी भूपेश सरकार – आकाश वैष्णव

MD भारत न्यूज, मुंगेली राहुल यादव। लोरमी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश वैष्णव ने छत्तीसगढ़ के बजट की एक उत्कृष्ट और युवा हितैषी बजट बताया है। उनके अनुसार मुखमंत्री भूपेश बघेल ने वर्ष 2023-24 का एक समावेशी बजट पेश किया जिसमे युवाओं के लिए 2500 रुपए बेरोजगार भत्ता ,4 नवीन चिकित्सा महाविद्यालय , छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के लिए 25 करोड़ , युवाओं के लिए पीएससी और व्यापम की शुल्क माफी ,स्वामी आत्मानंद विद्यालयों की संख्या 279 से बढ़ाकर 380 ,36 नवीन आईटीआई महाविद्यालय जैसे घोषणाएं मुख्यमंत्री जी की युवाओं के प्रति संवेदना को दर्शाती है। छत्तीसगढ़ को तरक्की की राह पर बढ़ाने और नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के दृष्टिकोण से एक शानदार और संतुलित बजट पेश किया गया है