April 21, 2025

mdbharat.com

newsportal

अंतरराष्ट्रीय मेकअप आर्टिस्ट अमिषा सालुंखे मुंबई व जिग्नेश विरानी मुंबई स्किन ट्रेनर 25 को रायपुर आएंगे…

MD भारत न्यूज रायपुर। नवापारा राजीम अंचल की प्रतिष्ठित संस्था शुभारंभ के तत्वधान में आगामी 25 मार्च शनिवार को एक दिवसीय मेकअप एंड स्किन सेमिनार का आयोजन होटल सुधा रेजेंसी रेलवे स्टेशन चौक, रायपुर छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है।

जिसमें मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय मेकअप आर्टिस्ट अमिषा सालुंखे मुंबई व जिग्नेश विरानी मुंबई स्किन ट्रेनर आ रहे हैं। विशिष्ट अतिथियों में अधिकार रेणुका ब्यूटी ग्रुप के डायरेक्टर राजेंद्र प्रसाद पांडा डायरेक्टर ब्यूटी वेलफेयर एसोसिएशन उड़ीसा, उज्जवला यामावर डायरेक्टर मुंबई ब्यूटी रिक्ल्ड मेकअप क्रिएटर रायपुर धनुष मेकअप आर्टिस्ट एंट्रेनर रायपुर डिंपल शर्मा अध्यक्ष हिंदू संस्कार सेवा समिति रायपुर उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी पत्रकार वार्ता में पूजा सायरानी एवं रेखा आहूजा द्वारा दिया गया है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ यह आयोजन हो रहा है इससे मेकअप आर्टिस्ट लोगों को एक बड़ा ही सीखने का अनुभव मिलेगा।