MD भारत न्यूज, मुंगेली राहुल यादव। एक पवन सिंह ठाकुर ने बेटी सती साहू मुंगेली के बेटी को प्रेम जाल में फसा कर 12 सालो तक शोषण किया अब बेबस लड़की के शरीर से हवस पूरा हो गया तो सती साहू को शरीर 7 टुकड़ों में काट कर पॉलीथिन में पैक कर पानी के टंकी में 2 माह तक छिपा कर रखा था हाथ पैर को काटकर बिस्तर में दबा कर रखा था आदि साक्ष्य मौजूद है ।
मैं न्यायालय से मांग करता हु कि ऐसे दरिंदे के विरुद्ध तत्काल निर्णय लेकर फांसी की सजा दी जाए
मुंगेली में एक स्कूल के बस कंडक्टर मनीष तिवारी द्वारा एक बच्ची की बलात्कार किया है उस प्रकरण में भी तत्काल निर्णय लेकर उस दरिंदे को भी तत्काल फांसी की सजा दी जाए एवं उस बस के ड्राइवर एवं उस स्कूल संचालक के ऊपर भी उचित कार्यवाही होना चाहिए
००न्यायालय _आप पर गर्व है की ऐसे नाजुक प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए त्वरित निर्णय करते हैं आशा है कि इन दोनो प्रकरण में भी त्वरित निर्णय देकर इन दरिंदो को फांसी की सजा देंगे ताकि आगे कोई ऐसा कुकृत्य ना कर सके। सामाजिक कुरीतियां _बेटी यदि दूसरे समाज में प्रेम विवाह कर लेती है तो कम से कम उनके खोज खबर हमेशा परिवार वालों को लेते रहना चाहिए उन्हें समाज का भय नहीं होना चाहिए उक्त प्रकरण में उस बेटी का 2 माह से नदारद होना इस बात का साक्ष्य है
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
IAS अफसरों का ट्रांसफर , डा. रवि मित्तल बने जनसंपर्क विभाग के नए आयुक्त…