MD भारत न्यूज, मुंगेली राहुल यादव। जिले के लोरमी विकासखण्ड के ग्राम सांवतपुर के रिपा में भारत वाहिनी स्व सहायता समूह धरोहर संकुल संगठन चंदली के द्वारा परसा फूल, पालक भाजी, हल्दी एवं गेंदा फूल से हर्बल गुलाल तैयार किया जा रहा है। समूह की महिलाओं ने हर्बल गुलाल का विक्रय करने आज कलेक्टोरेट परिसर में अपना स्टाल लगाया। जहां कलेक्टर श्री राहुल देव व अधिकारी-कर्मचारियों ने हर्बल गुलाल का क्रय किया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि हर्बल गुलाल की खासियत यह है कि ये पूरी तरह से केमिकल रहित होता है। इसके इस्तेमाल से कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। हर्बल गुलाल में रंग और महक के लिए प्राकृतिक फूलों का ही इस्तेमाल किया जाता है। समूह के सदस्यों की इस मेहनत से उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं और वे आर्थिक स्वावलंबन की तरफ अग्रसर हो रही हैं। उन्होंने समूह के महिलओं के कार्यों की सराहना की। वहीं महिलाओं ने बताया कि स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हर्बल गुलाल का निर्माण किया जा रहा है। इसकी मांग पूरे जिले में है।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
IAS अफसरों का ट्रांसफर , डा. रवि मित्तल बने जनसंपर्क विभाग के नए आयुक्त…