MD भारत न्यूज,लोरमी विपिन शर्मा। कुधुरताल में दुलारी राम साहू के यहां संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होकर पूजा अर्चना कर आर्शीवाद प्राप्त किया और कथा श्रवण की। *श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर अध्यक्ष, जिला पंचायत मुंगेली* एवम श्रीमति उर्मिला रमेश यादव पूर्व जिला पंचायत सभापति , पंडित जी ने भगवान श्री कृष्ण जी की कथा को सुनाते हुए कंस वध का सविस्तार वर्णन किया।
जो दुष्ट अत्याचारी होते हैं अंततोगत्वा वे मृत्यु को प्राप्त होते हैं मथुरा को कंस के अत्याचारों से मुक्त कर भगवान श्री कृष्ण ने नाना उग्रसेन जी वह पिता वसुदेव, माता देवकी को बंधनों से मुक्त कराया। पंडित जी ने श्री कृष्ण जी वह रुकमणी विवाह का सविस्तार वर्णन किया। उन्होंने बताया कि विवाह के बाद 12 वर्ष तक वर्ष तपस्या कर प्रद्युम्न जैसे पुत्र को भगवान श्री कृष्ण माता रुक्मणी ने प्राप्त किया। श्री कृष्ण की स्तुति के भजनों को सुन कर जनमानस झूम उठा। इस अवसर पर अनेक भक्त मौजूद थे।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
IAS अफसरों का ट्रांसफर , डा. रवि मित्तल बने जनसंपर्क विभाग के नए आयुक्त…