MD भारत न्यूज, रायपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का राज्य स्तरीय अधिवेशन दुर्ग में संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में रायपुर ब्रांच को विशेष अवार्ड प्राप्त हुए । बेस्ट प्रेसिडेंट अवार्ड डॉ विकास अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रायपुर को दिया गया । सबसे ज्यादा सदस्य बनाने के लिए मेंबरशिप ग्रोथ अवार्ड और बेस्ट लोकल ब्रांच का अवार्ड रायपुर को दिया गया, जिसे पूर्व अध्यक्ष डॉ विकास अग्रवाल और सचिव डॉ दिग्विजय सिंह ने ग्रहण किया। डॉ किरण मखीजा को एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड दिया गया । डॉ एचपी सराफ पैरंट मेमोरियल अवॉर्ड चिकित्सा जगत एवं समाज के प्रति उल्लेखनीय कार्यों के लिए डॉ विजय मखीजा सर को दिया गया । डॉ सुनील खेमका को डॉ एम एल राठी ओरेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
यह अवार्ड नेशनल प्रेसिडेंट डॉ शरद अग्रवाल एवं एम्स डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर सर की उपस्थिति में दिया गया । अवार्ड मिलने पर आई एम रायपुर ब्रांच के सभी सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। डॉ राकेश गुप्ता, अध्यक्ष, आई एम ए, रायपुर,डॉ दिग्विजय सिंह, सचिव, आई एम ए, रायपुर।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
मेरा संविधान-मेरा अभिमान कार्यक्रम में रायपुर आ रहे हैं सुप्रसिद्ध राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा…