MD भारत न्यूज, रायपुर। अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा कि विधवा बहने 152 दिनों से कुंभकर्णी निद में सोय भूपेश बघेल जी को जगाने के लिये धरना दे रहे हैं और माँग कर रहे है की अनुकम्पा नियुक्ति देवे लेकिन आप के कान में जू तक नहीं रेग रहा है अब ये बहनों के पति नही है इनके भरण पोषण से लेकर अपने बच्चों के भविष्य की चिंता को लेकर आप से अनुकम्पा नियुक्ति कीं माँग कर रहे है और आप को थोड़ी भी करुणा नहीं है आप वही भूपेश बघेल जी है जो चुनाव के पहले इन बहनों को ये कहा था की ये आप का भाई भूपेश बघेल सरकार में आते ही आप की सारी माँगे पूरा कर दूँगा और कहा है आज आप का वो वादा और वो इरादा झूट बोल कर आप इन बहनों से आप ने वोट ले लिया और आज ये विधवा बहने लगभग पाँच महा से आप से गुहार लगा रही है और आप सुनने को तैयार नहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ जे का बहनों को पूर्ण समर्थन है और अब छ माह बाद यह अहंकार भी टूटेगा
More Stories
601 से ज्यादा दिव्यांगों के उम्मीद की किरण बना नारायण सेवा संस्थान का निःशुल्क शिविर
बच्चियों ने सीखा दुष्कर्मियों को सबक़ सिखाने के गुर, देखे वीडियो…
लड़कियों को सेल्फ़ डिफ़ेन्स की ट्रेनिंग देगा देवांगन समाज