MD भारत न्यूज, रायपुर। आश्रयहीन असहाय लावारिस बीमार सेवा एवं संसाधनों के अभाव में तड़पता हुआ न रहे, इस उद्देश्य के साथ मंदिर हसौद क्षेत्र के लगे हुए ग्राम गोढ़ी अपना घर अपना आश्रम के नाम से एक संस्था संचालित किया जा रहा है। इस संस्था द्वारा बीमार घायल सहित अन्य प्रकार के रोगियों को लाकर उपचार किया जा रहा है। आज पत्रकार वार्ता के दौरान नेशनल कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र त्यागी ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा बहुत से लोगों को ठीक किया गया है और उन्हें उनका घर वापसी भी किया गया साथ ही 40% से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्हें उनका घर पता नहीं मालूम उन लोगों को संस्था द्वारा उन्हें सेवा कार्य पर लगाया जा रहा है, जिसमें गार्डन, कीचन, सिलाई मशीन से कपड़ा सिलने सहित अन्य प्रकार का काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इन्हीं की मदद से इन लोगों के लिए आत्मनिर्भर बन सके इसलिए अगरबत्ती और स्व सहायता समूह जैसे कई प्रकार के का उनसे करा कर आत्मनिर्भर बनाने का एक प्रयास रहेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि आश्रयहीन असहाय लावारिस बीमार सेवा एवं संसाधनों के अभाव में तड़पता हुआ न रहे, इस उद्देश्य के साथ संस्था माँ माधुरी बृजवारिस सेवा सदन अपना घर की स्थापना राजस्थान के जिला भरतपुर में डॉ. बी. एम.भारद्वाज एवं डॉ. माधुरी भारद्वाज ने अपने सहयोगियों के साथ 29 जून 2000 को । इस संस्था द्वारा बेघर, असहाय, बीमार, शारीरिक एवं मानसिक रूप से अक्षम तथा घायल व्यक्तियों के लिए ‘अपना घर आश्रम नाम से आश्रयस्थल बनाये जा रहे हैं।जिनमें ऐसे लोगों को गंम्भीर एवं बेहद दर्दनाक हालत में रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड,धार्मिक स्थल एवं सार्वजनिक स्थलों से लाकर भर्ती किया जाता है तथा इन लोगों को
‘प्रभुजी’ कहकर सम्बोधित किया जाता है। इसी क्रम में शकुन्तला गोपाल फाउण्डेशन द्वारा रायपुर में भी अपना घर आश्रम रायपुर के संचालन हेतु भवन निर्माण कराकर
संस्था को उपलब्ध कराया है।
संस्था द्वारा आश्रयहीन असहाय पीड़ितों की सेवार्थ देश के 11 राज्यों में 57 अपना घर आश्रम का संचालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एक आश्रम काठमांडू नेपाल में भी संचालित किया जा रहा है। इन सभी आश्रमों में कुल 10,350 प्रभुजन सेवाऐं ले रहे हैं जिनमें से 4,025 महिला प्रभुजन हैं जिनमें से 4,570 प्रभुजन अपना घर आश्रम भरतपुर में सेवाऐं ले रहे हैं। इतनी बडी संख्या के साथ अपना घर आश्रम भरतपुर सेवा एवं विशिष्टता की दृष्टि से दुनिया की विशालतम सेवा स्थली बन चुका है।
संस्था के सेवा के विस्तार के क्रम में वंदना ग्रुप के डायरेक्टर एवं मेसर्स शकुन्तला गोपाल फाउण्डेशन के संस्थापक श्री गोपाल प्रसाद अग्रवाल द्वारा रायपुर के सिवनी रोड, रिम्स हॉस्पीटल के पास, ग्राम गोढ़ी में “गंगा सेवा सदन” नाम से सभी सुविधाओं से मुक्त अपना घर आश्रम, रायपुर स्थापित किया गया है। मेसर्स शकुंतला गोपाल फाउंडेशन, रायपुर स्थित वंदना ग्रुप का हिस्सा है जिसने पहले ही श्री रामस्वरूप दास निरंजन लाल चेरीटेबल ट्रस्ट, वीआईपी रोड एवं गंगा डायग्नोस्टिक एंड मेडिकल सेंटर, पचपेड़ी नाका का निर्माण कर समाज को अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान किया है ।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
मेरा संविधान-मेरा अभिमान कार्यक्रम में रायपुर आ रहे हैं सुप्रसिद्ध राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा…