MD भारत न्यूज, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में राम नवमी के मौके पर एक मंदिर में हुए हादसें में 13 लोगों की मौत हो गई है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने पत्रकारों को बताया, “हादसे में 11 लोगों की मौत हुई थी। जिसमें 10 महिला और एक पुरुष था। उसके बाद दो लोगों की मौत अस्पताल में हुई।
मंदिर में राम नवमी मनाने के लिए लोग इकट्ठा हुए थे, उसी समय मंदिर में मौजूद बावड़ी की छत धंस गई और इसमें कई लोग गिर गए। बताया जा रहा है कि श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर बावड़ी की छत पर बैठे हुए लोगों के वजन की वजह से छत अंदर धंस गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुआवजे का एलान करते हुये कहा है कि मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की मदद राशि और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।
More Stories
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, जबरन धर्म बदलवाने वालों को होगी फांसी की सजा…
आठ IPS हुए इधर से उधर…बलिया वसूली कांड से चर्चा में आए देवरंजन वर्मा को मिली तैनाती…
मुख्यमंत्री शासकीय अस्पताल रूपांतरण कोष की अधिशासी समिति की बैठक