January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

हनुमान चालीसा व भारत माता की महा आरती का हुआ आयोजन

MD भारत न्यूज, मुंगेली। राहुल यादव। हनुमान जन्मोत्सव पर सेमरसल परिक्षेत्रवासी युवाओं द्वारा हनुमान चालीसा व भारत माता की महा आरती का किया गया भव्य आयोजन।

देश में हिंदू समाज के लोगों द्वारा गांव गांव नगर नगर गली मुहल्ले मंदिरों,सड़कों पर हनुमान जनोत्सव की धूम देखी जा सकती है इसी तारतम्य में सेमरसल में आसपास के युवाओं ने मिलकर राष्ट्रगान जन गण मन,राज्य गीत अरपा पैरी के धार के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया उसके पश्चात आदर्श हिंदू घर,पर्यावरण संरक्षण और हमारा दायित्व,हिंदू धर्म की श्रेष्ठता,हिंदू एकता,धर्मांतरण, लव जेहाद,गौ संरक्षण,शिक्षा का महत्व, हिंदू परंपराओं का वैज्ञानिक दर्शन,सहित अनेक विषयों पर पहले से तय वक्ताओं द्वारा उपस्थित युवा और मातृ शक्तियों का प्रबोधन किया गया।

 

 

 

 

 

जिसमें पर्यावरण संरक्षण के लिए ताम्रध्वज कश्यप ने अभी से तैयारी करने का आह्वान किया। खेदू सिंह ने राम कथा प्रसंगों से वर्तमान स्थिति में परिवार के महत्व को परिभाषित किया। धनेश्वर निषाद ने स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर कहानी का सुंदर हाव भाव से चरित्र चित्रण किया।वहीं संजय सिंह ने धर्मांतरण व सामाजिक समरसता पर विशेष बिंदु रखें,शुभम सिंह ने हिंदू इस नाम से होने वाले सभी कार्यक्रमों पर प्रत्येक हिंदुओं को उपस्थित होने के लिए जोर दिया। लोरमी से पधारे धनेश साहू ने वैज्ञानिक हिंदू परंपराओं का सुंदर विश्लेषण किया,शक्ति की उपासना के प्रतीक हनुमान जी की सतत आराधना करने व युवाओं को मिलजुलकर कार्य करने प्रेरित भी किया। अंत में शिक्षक राजकुमार कश्यप ने हनुमान जी महाराज पर आधारित भजन का स्वस्वर गायन किया साथ ही उपस्थित हिंदू समाज को नकारात्मक भावों को दरकिनार करते हुए बल बुद्धि विद्या के प्रणेता हनुमान जी के जीवन से सिख लेते हुए बुजुर्गों का सम्मान करते हुए समाज की सेवा में लगे रहने का संकल्प करवाया।भारत माता की महाआरती बारी बारी से सभी बच्चों युवाओं माताओं बहनों ने की।समसामयिक विषयों पर योजना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।इस कार्यक्रम में दिपेश जायसवाल,विजय निषाद,दुर्गेश कश्यप,शुभम सिंह,हितेश पांडेय,पंकज जायसवाल,कौशल,ओमप्रकाश,गौतम,संजय निर्मालकर,कोमल पटेल,राजेंद्र लहरे,रज्जू, मंदिर समिति के महंत बालमुकुंद वैष्णव,दामोदर पांडे , पायल निषाद,राजेश्वरी साहू,साक्षी साहू,चांदनी निषाद,दुर्गेश दीपक, सुभांशु सहित बड़ी संख्या में हनुमान भक्तों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।