January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

हाथियों का आतंक कितनो घर टूटे ,जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव पहुँची सुदूर वनांचल ग्राम छपरवा जाना लोगो का हाल `कहा मिलेगा सहयोग

MD भारत न्यूज,लोरमी विपिन शर्मा। छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व का हाल बेहाल लगातार सुर्खियां बटोरीं हुई हैं जहाँ शुरुआत से ही जंगली जानवरों का शिकार तो कही वन की कटाई तो हज़ारो विवादों से ही पुराना नाता रहा है वही अभी हाल ही में लोरमी के ग्राम पंचायत परसवारा में एक बेशन (जंगली भेस) को ग्रामीणों द्वारा करंट लगा कर मार दिया गया था फील हाल उसमे कार्यवाही कर उन्हें जेल भेज दिया गया था ,,तो वही अब अचानकमार के जंगलों में एक समस्या खत्म नहीं हुई थी कि फिर अब पांच हाथियों के झुंड ने तबाही मचा दिया जिसमें कुछ बुजुर्ग दम्पति को छोटे भी आई तो कुछ ग्रामीण के घर भी टूटे हुए मिले हाथियों के झुंड ने अचानकमार टाइगर रिजर्व के ग्राम पंचायत छपरवा में धावा बोलकर लगभग 4 से 5 घर गिरा डाला तो वही बहुतों ने अपनी जान बचा के भागने में सफल रहे . वही इसकी जानकारी लोरमी जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव को चली तब उन्होंने ग्राम पंचायत छपरवा जाकर ग्राम वाशियों से मुलाकात की और जाना उनका हाल चाल ग्रामीण निवाशी लोगो ने बताया कि वन विभाग उनके हुए नुकसान का फार्म भरके ले तो गये हैं लेकिन अभी तक कुछ मुवावजा नई मिल सका है और न कोई हमारे सुध लेने आते , वही जनपद उपाध्यक्ष ने उन्हें विस्वास दिलाया और कहा कि मेरे द्वारा विभाग के अधिकारियों से बात की गई है जल्द ही आप लोगो को मुवावजा राशि मिल जाएगा और आप लोगो को जो भी मेरे से बनेगा में हमेशा सहयोग करूंगी ।