April 22, 2025

mdbharat.com

newsportal

उत्तर प्रदेश की तर्ज पर जेहादियों के विरुद्ध कार्यवाही करे प्रदेश सरकार-करणी सेना

MD भारत न्यूज, रायपुर। करणी सेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने, प्रदेश महामंत्री संगठन शक्ति सिंह ठाकुर ,प्रदेश महामंत्री द्वय आलोक श्रीवास्तव ,सफल भोई,युवा विंग अध्यक्ष सौरभ सोनू जैन ,महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती दीपाली चौधरी , जिला अध्यक्ष अमर बंसल जिला अध्यक्ष महिला शक्ति चांदनी बरेला युवा शक्ति अध्यक्ष आदित्य उपासने* आदि ने अत्यंत ही आक्रोशित स्वर में कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार हिंदुओं पर जिहादियों के द्वारा निरंतर हमले व हत्याएं कराई जा रही है, जिसका जीवंत प्रमाण कल की घटना है ,जब गृहमंत्री के क्षेत्र बिरनपुर, बेमेतरा साजा में जिस प्रकार से एक हिंदू नवयुवक भुनेश्वर साहू की हत्या, थाना प्रभारी बीएस ठाकुर पर प्राणघातक हमला अन्य लोगों का घायल होना इस बात को साबित करता है कि प्रदेश में जिहादियों को सत्ता का खुला संरक्षण प्राप्त है तभी जिहादियों के इतने हौसले बढ़े हुए हैं कि वे हिंदुओं की बेटियों को बलात धर्मांतरण करा कर लव जिहाद जैसी घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं जिसके कारण दोनों समुदायों में तनाव इस प्रकार की घटनाएं घटित हो रही हैं उन्होंने कहा कि करणी सेना दुर्घटना की कठोर शब्दों में निंदा करती है वह प्रदेश शासन से मांग करती है कि प्रदेश में हिंदुओं को उत्तर प्रदेश की तर्ज पर सुरक्षा प्रदान की जाए व जिहादियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए जिससे इन तत्वों पर शासन व प्रशासन का भय हो सके। उपासने ने कहा कि सत्ताधीश अपने वोट बैंक की राजनीति हेतु तुष्टिकरण की नीति त्याग कर हिंदू बेटियों व संपूर्ण हिंदू समाज को अपराधिक तत्वों से सुरक्षा प्रदान करें अन्यथा जब भी सड़कों पर मुकाबला करने आ जाएगा तो शासन पर प्रश्नचिह्न लगना स्वाभाविक है। करणी सेना छत्तीसगढ़ में इस घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए पूरे प्रदेश में करणी सेना कार्यकर्ता बंद में सहयोग प्रदान करेंगे।