MD भारत न्यूज लोरमी, विपिन कुमार शर्मा। मुंगेली जिले के सभी पूर्व माध्यमिक स्कूलों के बच्चों के लिए इस बार नए कलेवर में परीक्षा चल रहा है इसे वार्षिक आकलन 2022- 23 का नाम दिया गया है।पिछले वर्षों तक एक विषय के पाठ्यक्रम को महीनों के हिसाब से विभक्त कर अलग अलग पाठों की परीक्षा दिलाना पड़ता था लेकिन इस बार राज्य शिक्षा विभाग के द्वारा पूरे पुस्तक के सभी पाठों से चुनकर अनेक बहु विकल्पीय,सही जोड़ी,रिक्त स्थान,सही या गलत,अनेक शब्द के लिए एक शब्द,आवेदन पत्र,निबंध,गद्यांश पद्यांश समेत परंपरागत प्रश्न और उत्तर लिखने दिया गया है।जिससे सालभर में बच्चों ने जो अभ्यास किया है सीखा है न्यूनतम अधिगम को प्राप्त किया है उसका आंकलन किया जा सकें।अंकसूची में बच्चों के संज्ञानात्मक और सांस्कृतिक अभिरुचि के विषयों में ग्रेड देकर उनका हौसला बढ़ाने का काम किया गया है। बच्चों की अभिरुचि,गतिविधियों में उनका स्थान और शैक्षणिक समझ पर भी उन्हें नंबर दिए जायेंगे।इस संबंध में चर्चा करते हुए शिक्षक राजकुमार कश्यप संकुल सेमरसल ने बताया कि सालभर जो बच्चों के जीवन में लगातार अभ्यास,क्रियाकलापों के माध्यम से,खेल खेल में शिक्षा देकर उनके अंदर छिपे प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जाता है उसका व्यवहारिक परिणाम वार्षिक आकलन करके प्रगति पत्रक में तैयार किया जाता है।बच्चों का प्रत्येक महीने टेस्ट लेना,पालकों द्वारा सामाजिक अंकेक्षण करवाना,लगातार लिखावट में सुधार हेतु श्रुत लेखन का अभ्यास कराना आदि करते ही है साथ ही शनिवार को झोला मुक्त सत्रों के माध्यम से खेल सहित सृजनात्मक शक्ति जागरण का काम भी होता है।वहीं पूरे लोरमी अंचल के बच्चों को पालकों को वार्षिक आंकलन की शुभकामनाएं भी उन्होंने प्रेषित की है। लोरमी के सभी स्कूलों में प्रातः 8बजे से 11 बजे तक हिंदी,गणित,संस्कृत,अंग्रेजी,विज्ञान,सामाजिक विज्ञान की लगातार परचे हल करने का काम 12 से 16 आयु वर्ग के छात्र छात्राएं करेंगे।इस पूरे सत्र में संकुल समन्वयक रामकुमार साहू,संकुल प्राचार्य भुनेश्वर कौशिक,प्रधानपाठक विश्वनाथ योगी,शिक्षक राकेश पांडेय,पुष्पा चतुर्वेदी सहित व्यायाम शिक्षक रामनारायण राजपूत ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपना बहुमूल्य योगदान व समय समय पर यथोचित मार्गदर्शन किया है।वहीं शाला प्रबंधन समिति से गोविंद राम,विजय निषाद,धनेश्वर,अभय राम,सरपंच लछनी समेत नेतराम साहू,विजेंद्र,कलेश्वर कश्यप,कोमल पटेल, सीताराम साहू,ओमप्रकाश,रज्जू,सुनील मिश्रा, कोदू राम,हीरालाल,अजय निषाद,राजेंद्र लहरे,सागर,नितेश आदि ने बच्चों को अच्छे परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी है।
More Stories
कुएं से जहरीली गैंस रिसाव की आशंका, पांच लोगों की मौत…
छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रांताध्यक्ष का दौरा …
लोरमी की बेटी प्राची यादव ने 12 वी बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी, 90.6 प्रतिशत…