MD भारत न्यूज, रायपुर। युवा प्रकोष्ठ, शहर जिला साहू संघ रायपुर द्वारा के जिला संयोजक देवदत्त साहू के नेतृत्व में बेमेतरा जिला के साजा विधानसभा के बिरनपुर गांव में साहू समाज के युवा भाई भुवनेश्वर साहू की मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा निर्मम हत्या किए जाने को लेकर तेलीबांधा तालाब में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को उनके सरकारी निवास में इस विषय पर *ज्ञापन* सौंपा गया। साहू समाज द्वारा गृहमंत्री से मिलकर *दोषियों को फांसी देने, पीड़ित परिवार को 1 करोड़ मुआवजा देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और केस की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की मांग की गई हैं।
इस अवसर पर साहू समाज के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शांतनु साहू, रायपुर जिला साहू संघ के संरक्षक एव पूर्व अध्यक्ष मेघराज साहू जी, समाज के वरिष्ठ सम्मानीय डॉ धीरेंद्र साहू, जिला के प्रवक्ता पी.के. साहू, श्रीमती सोनिया साहू, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष शशिकांत साहू, प्रदेश संगठन सचिव प्रवीण साहू , श्री राजेश साहू जी, युवा प्रकोष्ठ के महासचिव श्री मनीष साहू जी, महिला प्रकोष्ठ की संयोजक श्रीमती खुशी साहू जी, महासचिव श्रीमती अरुणा साहू जी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक तोषण लाल साहू , वार्ड क्र. 31 के पार्षद रोहित साहू, जिला मीडिया प्राभारी आनंद साहू , ऋषि साहू और सामाजिक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन-2024 अब तक 10 अभ्यर्थियों ने जमा किए अपने नामांकन
सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने गजमाला पहनाकर किया स्वागत
यादव महासम्मेलन एवं आमसभा को प्रशासन ने नहीं दी अनुमति: जगनिक यादव