April 21, 2025

mdbharat.com

newsportal

सफाई ठेकेदार का सफाई ठेका तत्काल प्रभाव से निरस्त…

MD भारत न्यूज, रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 के जोन कमिश्नर राजेश गुप्ता ने जोन के तहत आने वाले पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 के अनुबंधित सफाई ठेकेदार मेसर्स पैरामाउन्ट इंटिलीजेन्स सिक्योरिटी सर्विस प्रोपराइटर अर्पित परिहार का सफाई ठेका वार्ड में सफाई कामगारों की निर्धारित संख्या से कम उपस्थिति पाये जाने एवं नगर निगम जोन 5 स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गये सूचना पत्रों का समाधान कारक जवाब प्रस्तुत नहीं किये जाने के परिपेक्ष्य में सफाई ठेका आज तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है.नगर निगम जोन 5 जोन कमिश्नर द्वारा निरीक्षण के दौरान जोन के तहत आने वाले पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 में 23 अप्रैल को निर्धारित संख्या 45 से कम 32 सफाई कामगार ही एवं आज दिना 24 अप्रैल 2023 को निर्धारित संख्या 45 से कम 33 सफाई कामगार ही ड्यूटी पर उपस्थित पाये गये, जिससे वार्ड की सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई है .सम्बंधित वार्ड पार्षद एवं वार्ड के निवासी आम नागरिकों को सफाई सम्बन्धी काफी परेशानियां हो रही हैँ. पूर्व में जारी सूचना पत्रों का समाधान कारक जवाब प्रस्तुत नहीं किये जाने एवं सफाई कामगारों की वार्ड में निर्धारित संख्या से कम उपस्थिति पाये जाने के परिपेक्ष्य में निगम जोन क्रमांक 5 के पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड नम्बर 42 का सफाई ठेका आज 24 अप्रैल 2023 को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।