January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

लाखों रुपए की वाटर कूलर मशीन बंद पड़ी, नगर पंचायत की निष्क्रियता…

MD भारत न्यूज,लोरमी विपिन शर्मा। लोरमी शहर के हृदय स्थल बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहि एक हेंड पम्प है पर उसमें से भी गंदा पानी निकल रहा है भीषण गर्मी मे पानी की व्यवस्था नहि होने से बस से आने जाने वाले यात्रियों का पानी के बिना बुरा हाल वही कुछ समाज सेवी संस्थाओ द्वारा एक दो घड़े की व्यवस्था की गई है जिससे यात्रीयो को थोरी राहत मिलती नज़र आ रही है नए बस स्टैंड में लगी लाखों रुपये मूल्य की जनता की गाढ़ी कमाई से लगाया गया वाटर फ़िल्टर की मशीन नगर पंचायत की निष्क्रियता रख रखाव के अभाव में बंद पड़ा है अब देखना ये है नगर पंचायत द्वारा वाटर फ़िल्टर मशीन को कब तक ठीक किया जाता है या नहि लोरमी से लम्बी दूरी तक बस सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों की आवाजाही बड़ गयी है वही पानी की व्यवस्था नहि होने के कारण यात्रीयो को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

क्या कहते अधिकारी,,
वहीं मुख्यनगरपालिका अधिकारी महोदया द्वारा वाटर प्लांट खुला होने की बात कही गयी और बताया गया कि शरारती तत्वों द्वारा बार बार पाइप को तोड़ दिए जाने की जानकारी दी गयी।

 

 

क्या कहता है जनता ,,,
वहीं टैक्सी एवम बस चालकों द्वारा वाटर एटीएम को सालो से बंद होने की जानकारी दी गयी..
शुलभ शौचालय की हालत खराब,,,

पुराना बस स्टैंड स्थित शूलभ सौचालय का हाल बद से बत्ततर वही पुराना बस स्टैंड के व्यापारियो का कहना है की नगर पंचायत द्वारा नियमित साफ़ सफ़ाई नहि करवाई जाती जिससे शुलभ सौचालय की ईस्तिथि बदहाल है एवम गंदगी का आलम पसरा हूँआ है जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का ख़तरा है..