MD BHARAT NEWS, रायपुर। डूमरतराई थोक बाजार में लिफ्ट में फंसकर गुरुवार को एक युवक की मौत हो गई।
मृतक प्रकाश यादव भनपुरी का रहने वाला था. माना पुलिस मामले की जांच कर रही है.जानकारी के मुताबिक, मृतक प्रकाश यादव 35 वर्ष देवपुरी थोक मार्केट में 52 नंबर दुकान सील एम्पोरियम में काम करता था।
बताया जाता है कि दुकानदार की लापरवाही की वजह से लिफट में फंसकर युवक की मौत हो गई। आज सुबह युवक प्रात: 9 बजे काम पर आया और दुकान से सामान लेकर लिफट में रखकर उपर के माले से नीचे लेकर आ रहा था. इस दौरान युवक का पैर फिसल गया और चलती लिफट के नीचे वो आ गया।
इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. शव को लिफट से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद मृतक के परिजन पहुंचे हैं जिनका रो रोकर बुरा हाल है।
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर में ई-ऑटो सेवा का किया शुभारंभ
जमीन बिक्री में अनियमितता, तहसीलदार गिरफ्तार…
देर रात अटल नगर नवा रायपुर में ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालकों के विरूद्ध पुलिस की अभियान कार्यवाही