January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

मजदूरों को वस्त्र वितरित कर मनाया पार्थ का पहला जन्मदिन…

MD BHARAT NEWS, रायपुर। मजदूर परिवारों को वस्त्र वितरित किए गए। चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि नौ नवम्बर को महाराष्ट्र मंडल के निर्माणाधीन भवन में कार्यरत रानी साहू, शालू साहू, जगदीश मंडावी, कृष्णा राणा सहित पचास से ज्यादा मजदूरों को पार्थ के जन्मदिन पर साड़ी, टी शर्ट, नाइट गाउन सहित फल आदि वितरित किए गए। प्रख्यात रंगकर्मी एवं महाराष्ट्र मंडल के वरिष्ठ सदस्य प्रोफेसर अनिल कालेले ने चरामेति एवं ओझा परिवार की इस पहल की प्रसंशा की एवं अध्यक्ष अजय काले ने आभार व्यक्त किया।

उपरोक्त कार्यक्रम घनश्याम सराठे, आइ. एस. बी. वी. श्रीनिवास राव, डॉ. मृणालिका ओझा, वी. के. महालया, किशोर साल्वे, एल. पी. साहू, रोशनी, अनुकृति, चेतन दण्डवते, वरूणेश्वर पाण्डेय, ह्रषीक, कामिनी पाण्डेय, रविन्द्र ठेंगडी, नेहा, विशाल, प्रेम प्रकाश, रोशन बहादुर, रंजीत आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।