January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा एवम होगी धर्मसभा…

MD भारत न्यूज,लोरमी विपिन शर्मा। सर्व ब्राह्मण समाज लोरमी द्वारा भगवान विष्णु के छठवे अवतार भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव विक्रम सम्वत् 2080 —-30 अप्रैल 2023 दिन रविवार को शाम 4:30 माँ महामाया मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी शोभायात्रा माँ महामाया मंदिर से निकलकर ब्राह्मण पारा राजाबाड़ा फ़व्वारा चौक मुंगेली चौक होते हूँए मानस मंच में धर्मसभा का रूप लेगी तत्पश्चात भगवान परशुराम जी की महाआरती होगी महाआरती के बाद आए हूँए अतिथियो द्वारा ऊदबोधन के बाद सम्मान समारोह ब्राहमण समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाशाली युवक युवतियों एवम समाज के विभूतियों का सम्मान किया जाएगा सम्मान समारोह के बाद महाप्रसाद का कार्यक्रम रखा गया है शोभा यात्रा में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवरतन शर्मा जी विधायक भाटापारा प्रदीप शर्मा सलाहकार मुख्यमंत्री छत्तीसगड़ शासन शैलेष पाण्डेय विधायक बिलासपुर एसडी बड़गैया सेवानिवृत APCGF एवम क्षेत्रीय विप्रजन अतिथि के रूप मे शामिल होंगे वही ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा शोभा यात्रा को मूर्त रूप देने में तन मन धन से लगे हूँए है यह जानकारी राकेश तिवारी ज़िलाअध्यक्ष आर्यव्रत ब्राह्मण समाज उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी एवम नितेश पाठक अध्यक्ष राजीव गांधी महाविद्यालय लोरमी के द्वारा दी गयी है।