MD भारत न्यूज, रायपुर। उत्तर विधानसभा में भेट मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्रवासियों से जनसंपर्क कर समस्याओं एवम शिकायतों से अवगत हुए थे एवम त्वरित निराकरण करते जन मानस को कई सौगते दी किसी को आवास मिला तो किसी को 20 लाख तक के चिकित्सीय सेवा के लिए सौगाते मिली उत्तर विधानसभा में सड़को के डामरीकरण लगभग चरम पर है कुछ वार्डो को छोड़कर पूर्णत हर मोहल्ले के मुख्य सड़को का डामरीकरण कार्य हो गए है।उत्तर विधान सभा के विधायक एवम गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा ने फाफाडीह स्थित साहू पारा तिराहे पर चबूतरा जीर्णोधार के लिए क्षेत्रवासियो के साथ विधिवत पूजन कर श्रीफल फोड़कर भूमिपूजन किया इस भवन के जिर्णोद्धार के लिए 5लाख की राशि स्वीकृत की गई है जिसमे फर्श पर मार्बल एवम रैलिग लगाकर सामाजिक एवम धार्मिक कार्यों के लिए सौंदर्यीकरण किया जायेगा।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष संजय सोनी,वार्ड अध्यक्ष कमल घृतलहरे,अरुण ठाकुर,शरणराज ठाकुर,गौतम यादव,मुन्ना खान, दशरथ साहू, पुनीत साहू,आशा यादव, लक्ष्मी यादव,मीरा साहू,सुशीला साहू,होरीलाल साहू,कमलेश साहू,लक्ष्मण साहू , आसू साहू, नंदू साहू,मुक्तेय साहू,आतमराम साहू,महेश साहू,सागर तांडी,छुरा माधो,राजा साहू,राहुल साहू,बजरंग साहू, दीपक साहू,मयंक यादव,मोहम्मद मुस्ताक सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
More Stories
बच्चियों ने सीखा दुष्कर्मियों को सबक़ सिखाने के गुर, देखे वीडियो…
लड़कियों को सेल्फ़ डिफ़ेन्स की ट्रेनिंग देगा देवांगन समाज
निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करें, ठेकेदारों से समय-सीमा में काम पूरा कराएं…