April 21, 2025

mdbharat.com

newsportal

किसान मोर्चा द्वारा दूसरा चरण का किसान रथ यात्रा का 25 अप्रैल से 12:00 बजे सुबह राजधानी रायपुर आजाद चौक से प्रस्थान

MD भारत न्यूज, रायपुर। समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिलाने,बंद मंडियों को खुलवा कर बारहों माह समर्थन मूल्य में खरीदी कराने,कृषि भूमि में गैर कृषि उद्योग ना खुले ऐसा कानून बनाने,हाईवे कौंवाझर खैरझिटी में चल रहे सत्याग्रह के समर्थन में,छत्तीसगढ़िया बेरोजगारों को सरकारी गैर सरकारी संस्थान एवं उद्योगों में 100% रोजगार दिलाने, छत्तीसगढ़ी मातृभाषा में प्राइमरी स्कूल में पढ़ाई अनिवार्य कराने जैसी अनेक मुद्दों को लेकर दूसरे चरण का किसान,मजदूर,छात्र महिला किसान जोड़ो किसान रथ यात्रा का शुभारंभ गांधी प्रतिमा स्थित आजाद चौक से 25 अप्रैल को 12:00 बजे प्रारंभ हुआ। इस किसान रथ यात्रा का नेतृत्व किसान मोर्चा के प्रदेश नेता राज्य आंदोलनकारी दाऊ जी.पी. चंद्राकर,अनिल दुबे,दीनदयाल वर्मा, जागेश्वर प्रसाद,लालाराम वर्मा,चेतन देवांगन,विमल ताम्रकार,वेगेंद्र सोनबेर,डाॅ.पंचराम सोनी,अशोक कश्यप,गोवर्धन वर्मा,चंद्रप्रकाश साहू, लुकेश्वर सेन आदि किसान नेताओं ने किय। दूसरे चरण का किसान रथ यात्रा 25 अप्रैल को 12:00 बजे आजाद चौक से टिकरापारा होते हुए पुराना धमतरी रोड के गावों की ओर प्रस्थान हुआ। गांव-गांव का भ्रमण कर अलख जागते हुए खट्टी परसदा में रात्रि विश्राम करेंगे। 26 अप्रैल को खट्टी से तर्रीघाट होते हुए पाटन फिर पाटन से रायपुर रोड के गांवों में जन जागरण कर अमलेश्वर में रात्रि विश्राम करेंगे। 27 अप्रैल को अमलेश्वर से पहंदा परसदा होते हुए कुम्हारी से अहिवारा और अहिवारा से धमधा रोड के गांवों का भ्रमण कर धंधा में रात्रि विश्राम करेंगे। 28 अप्रैल को धमधा,साजा होते हुए लोहारा कवर्धा रोड के गांवों का भ्रमण करेंगे एवं रात्रि विश्राम गोछिया में करेंगे। 29 अप्रैल को गोछिया से होते हुए बेमेतरा ब्लाक के प्रमुख गांवों में अलख जगाते हुए बेरला ब्लाक के सुरहोली गांव में सभा लेकर विश्राम करेंगे। 30 अप्रैल को सुरहोली से कुसमी बेरला से रायपुर रोड के गांवों में जनजागरण करते हुए रात्रि विश्राम बेरला कला गांव में करेंगे। 01 मई श्रमिक दिवस के दिन उरला बिरगांव धनेली साकरा होते हुए सिलतरा पहुंचकर बाजार चौक में नुक्कड़ सभा होगी। उसके बाद 01 मई को ही सिरपुर परिक्षेत्र में जन जागरण कर लहंगर में रात्रि विश्राम करेंगे। 2 मई को सिरपुर से तुमगांव रोड के गांवों में करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के अवैध निर्माण आदिवासी किसान और सरकारी जमीन पर कब्जा के विरुद्ध महासमुंद जिला के नौकर साह, स्थानीय विधायक द्वारा कमीशन खोरी के चलते कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। इसका पर्दाफाश इलाका के गांवों में जोर-शोर के साथ किया जाएगा। इसके बाद संध्या 5:00 बजे कौवाझर में किसान रथ यात्रा का समापन सभा होगी। जिसे राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश नेता श्री अनिल दुबे,दाऊ जी. पी.चंद्राकर,छन्नूलाल साहू,वेगेंद्र सोनकर,लालाराम वर्मा,डॉ.पंचराम सोनी,अशोक कश्यप संबोधित करेंगे।