January 10, 2025

mdbharat.com

newsportal

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत ने हनुमान जी की आड़ में राजनीति करने वालों को गदा मार कर दिया सीख

MD भारत न्यूज रायपुर। नगर निगम के अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर प्रमोद दुबे मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला के नेतृत्व में राजीव भवन एवं कांग्रेस भवन में कांग्रेस की जीत पर जश्न मनाते हुए कहा कि भाजपा भगवान के नाम में चंदा और वोट दोनों मांगती है, साथ ही जहां सरकार होती है वहां कमीशन खोरी के नाम से बदनाम होकर धर्म के नाम में कभी राम जी को कभी हनुमान जी को कभी सनातन धर्म की आड़ में राजनीतिक रोटी सेकने का प्रयास करती है,वहीं कांग्रेस भगवान राम शिव हनुमानजी जी संहित ईश्वर को आराध्य मानकर अपने दिल एवं पूजा स्थल तक रखती है। कर्नाटक सहित देश की जनता अब इस बात को जान चुकी है कि ज्यादा दिनों तक आप धर्म की गोली खिलाकर विजय हासिल नहीं कर सकते बल्कि जनता को किए वादे पूर्ण करने होंगे।। कांग्रेस की पांच गारंटी एवं राहुल गांधी तथा मलिकार्जुन खरगे सहित भूपेश बघेल एवं कार्यकर्ताओं की सकारात्मक राजनीति का परिणाम कर्नाटक की जनता ने जीत के रूप में परिणाम दी है।। छत्तीसगढ़ राजस्थान एवं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकारों ने जनता से किए वादों को पूरा कर विश्वास अर्जित किया है।। राम पथ वन गमन सहित अनेक कार्यों को प्रचारित कर या गोधन न्याय योजना के नाम से हमने गाय माता की सेवा की ।जबकि भाजपा उसे वोट मांगने की मशीन समझते हैं जनता के कार्यों से भाजपा को ना कभी लेना-देना था ना कभी लेना देना होगा। तुष्टीकरण के अफवाह ज्यादा दिनों तक नहीं चलाया जा सकता। महंगाई एवं बेरोजगारी के साथ-साथ जनता के मुद्दों को भाजपा कभी पूर्ण करने का प्रयास नहीं करते ,75 वादे केंद्र की सरकार ने किसानों से लेकर व्यापारियों तथा महिलाओं के लिए किए हैं भाजपा नेता गिन कर बताएं उनमें से कितने वादों को धरातल पर लाया है उल्टे बजरंगबली की तुलना बजरंग दल से कर अपनी मानसिकता को परिलक्षित करते हैं ,उसी का परिणाम है कि हनुमान जी ने शनिवार के दिन अपने गदा से भरपूर प्रहार कर भाजपा के लोगों को आगाह किया है और चेतावनी भी दी है कि उन्होंने किसी प्रकार की फ्रेंचाइजी नहीं बांटी है उनका आशीर्वाद देश की 140 करोड़ जनता पर विद्यमान है आने वाले समय में पूरे देश में भाजपा का यही हश्र होगा।