January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

मेहूल यादव आई सी एस ई बोर्ड प्रकाश विद्यालय बचेली को किया गौरान्वित…

MD भारत न्यूज बचेली / दंतेवाड़ा। मेहूल यादव बचेली( दंतेवाड़ा) में संचालित आई सी एस ई बोर्ड प्रकाश विद्यालय का छात्र है…जिनके पिता महेश यादव माता श्रीमति माला यादव रायपुर में दोनों शासकीय टीचर हैं। मेहूल यादव ने कक्षा दसवीं की परीक्षा में सफलता हासिल किया है।

उसने 85.4% हासिल किया है…मेहूल यादव ने बताया की अच्छे नम्बर प्राप्त करने में उनेक माता पिता और गुरूजनों के साथ उनकी मौसी अनामिका यादव की मार्ग दर्शन से मैने सफलता हासिल की मेरी मौसी हमेशा मुझे परीक्षा की तैयारी कैसे करना हैं पढ़ाई कैसे करना है उनसे मैने सिखा .. आपको बता दे स्कूल का परिणाम 100% आने पर प्रिंसिपल ने अपने सभी स्टाफ को उनके किए गए मेहनत एवम बच्चों के द्वारा किए गए मेहनत करने में सफलता प्राप्त करने पर बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है….