MD BHARAT NEWS, रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की दादागिरी जनता को परेशान कर रही है।
भेट मुलाकात कार्यक्रम से डरे सरकार ,भाजपा कार्यकर्ता को डराने की कुत्शित प्रयास कर थाने की सहारा लेकर कार्यकर्ता को थाने में बिठाया जा रहा है।
खुज्जी विधानसभा की भेंट मुलाकात से डरे कांग्रेस सरकार लालबहादुर नगर के कार्यकर्ता को सम्बंधित थाने में रातो रात उठाकर बिठाया जा रहा है। उनकी विरोध करने पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरतलाल वर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष बोधीराम साहू, रमेश सोनवानी जिला सह संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष बेदराम ताम्रकार,वरिष्ठ कार्यकर्ता जिला कार्यकारणी सदस्यराजेंद्र तिवारी,सुरेश वर्मा,रोशन साहू जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा,देवेंद्र साहू पूर्व सरपंच लालबहादुर नगर,तामेश्वर साहू मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा,देवेंद्र यदु,मुकेश साहू,भोजराज वर्मा,जसवीर चौहान,रवि अग्रवाल जनपद सदस्य,नरेंद्र ठाकुर,रामाधीन देवांगन,घनश्याम वैष्णव,चेतन साहू,राजभान निषाद,प्रमोद वर्मा तारन साहू सहित लालबहादुर नगर मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन-2024 अब तक 10 अभ्यर्थियों ने जमा किए अपने नामांकन
सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने गजमाला पहनाकर किया स्वागत
यादव महासम्मेलन एवं आमसभा को प्रशासन ने नहीं दी अनुमति: जगनिक यादव