January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

लोधी समाज के सम्मलेन में लगभग 350 युवक-युवतियों ने दिया परिचय

जहां नारी की पूजा होती है वहाँ देवताओं का वास होता है – लोधी कांति पटेल

छत्तीसगढ़ में सामाजिक एकजुटता की मिसाल है-योगाचार्य स्वामी लोधी श्यामदेव

 

 

MD BHARAT NEWS, रायपुर। व्यक्ति घर-परिवार से ही नहीं समाज से पहचाना जाता है,जहां मिलता है आपसी सद्भावना, भाई चारा, सहयोग और समर्पण जो रविवार को लोधेश्वरधाम में आयोजित लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा के सामाजिक सम्मेलन में देखने को मिला जहां छत्तीसगढ़ के अलावा करीब आधा दर्जन अन्य प्रांतों से बिरादरी के लोग पहुंचे हुए थे। समाज की ओर से महिला ईकाई की राष्ट्रीय अध्यक्षा लोधी कांति पटेल ने कहा कि नारी शक्ति जितनी बड़ा संख्या में यहां मौजूद हैं उन्होने देश भर के किसी भी सामाजिक सम्मेलन में नहीं देखा,जहां नारी की पूजा होती है वहाँ देवताओं का वास होता है।

लोक गायिका शिवानी जंघेल ने राजगीत अरपा पैरी के धार..महानदी हे अपार से कार्यक्रम की शुरूआत की जो विविध आयोजनों के बीच युवक युवतियों के परिचय से हुआ जहां करीब 350 की संख्या में परिचय हुआ। स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
समाज के सचिव लोधी प्रहलाद दमाहे ने बताया कि इस सम्मेलन करने का एक मुख्य उद्देश्य पुरानी व नई पीढ़ी के साथ परिचय व विवाह के योग्य युवक-युवतियों का चयन करने एक मंच प्रदान करना है। वार्षिक स्मारिका में ऐसे योग्य युवक युवतियों का बायोडाटा भी प्रस्तुत किया जाता है। खुशी की बात है कई सारे रिश्ते इनसे बनते हैं। नियमित 22 वर्ष से आयोजित होने वाले परिचय सम्मलेन में इस बार और ज्यादा उत्साह दिखा।

अखिल भारतीय लोधा लोधी लोध महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी योगाचार्य स्वामी लोधी श्याम देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सामाजिक एकजुटता की मिसाल लोधेश्वरधाम में देखने को मिला। खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने भी सम्मेलन में शिरकत करते हुए शुभकामनाएं दी। लोक गायिका शिवानी जंघेल ने छत्तीसगढ़ी में बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी।

छत्तीसगढ़ के साथ ही महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना, हरियाणा, मुम्बई, गोवा के साथ ही अन्य प्रांतों से भी स्वजातीय बंधु शामिल हुए। अंधकार म्यूजिक गु्रप ने देशभक्ति एवं अंवती बाई लोधी जी की जीवनी पर आधारित गीत एवं लोधेशवर भगवान की अमृतवाणी भजन प्रस्तुत किये। लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा ईकाई के अध्यक्ष लोधी सुरेश सुलाखे ने नि:शुल्क सामूहिक विवाह कराने की अपील समाज से की और आने वाले समय में इसके आयोजन की भी बात कही।
सम्मेलन में समाज के वरिष्ठ संरक्षक लोधी सुमेर सिंह ठाकुर, संयोजक उत्तम वर्मा, संरक्षक लोधी एचडी ढेकवारे, लोधी डी एल जंघेला, अध्यक्ष सुरेश सुलाखे, सचिव प्रहलाद दमाहे, कोषाध्यक्ष राजेश नागपुरे, उपाध्यक्ष ज्ञानिराम मच्छिरके सहित अन्य पदाधिकारी व मातृशक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।