January 10, 2025

mdbharat.com

newsportal

नशा छोड़ो-युवा जोड़ो नशा मुक्ति महाअभियान का शुभारंभ…

MD भारत न्यूज रायपुर। सामाजिक संस्था डॉ आंबेडकर अधिकार मंच के द्वारा आज से घड़ी चौक स्थित बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष नशे के विरुद्ध *नशा छोड़ो युवा जोड़ो* नशा मुक्ति महाअभियान की शुरुआत की जा रही है । इस अवसर पर नशा मुक्ति रथ को मध्य प्रदेश राज्य वस्त्र निगम के पूर्व अध्यक्ष (पूर्व कैबिनेट मंत्री प्राप्त दर्जा), गांधीवादी, किसान नेता माननीय तिलकराम देवांगन के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा और युवाओं को नशा के विरुद्ध संकल्प दिलाया जायेगा। नशा छोड़ो युवा जोड़ों नशा मुक्ति अभियान के संयोजक अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा समाज में तेजी से पैर पसारता नशे के खिलाफ जंग लड़ने का समय आ चुका है यदि वर्तमान में हम लोग सजग और सतर्क रहते हुए नहीं जागे तो आने वाले समय में नशा का दुष्परिणाम हमारे युवा और नई पीढ़ी को भोगना पड़ेगा। नशा छोड़ो युवा जोड़ों अभियान के प्रभारी आशीष तांडी ने कहा युवा वर्ग हमारे देश और समाज की ताकत है उन्हे किसी भी सूरत में नशे से दूर रखना है इसलिए इस जनजागरूकता कार्यक्रम की शुरुवात की जा रही है।

नशा छोड़ो युवा जोड़ो नशा मुक्ति महाअभियान में प्रमुख रूप से गांधीवादी, किसान नेता तिलकराम देवांगन, अभियान के संयोजक अधिवक्ता भगवानू नायक, प्रभारी आशीष तांडी, वरिष्ठ समाज सेवी जितेंद्र निहाल, सह प्रभारी संतोष क्षत्री, आदित्य कुरील, युवा प्रभारी बिट्टू क्षत्री, युवा सहप्रभारी देवाशीष नायक, अधिवक्ता विवेक तनवानी, विशेष सहयोगी बैकुंठ सोना, चंदू तांडी, जयलाल नायक, जितेंद्र नायक पप्पू सागर, मनसू निहाल, प्रीति जगत, प्रमिला वर्मा, रतन जगत, प्रमोद महानंद, संजय नायक, रामशीला साहू, उमा तांडी, रूपा चक्रधारी, सुनील छत्री, पवनदीप, चंदन जगत, जुगराज सोना, सूरज तांडी, पारस नायक मनोज नायक, अजीत कुमार , रविकांत सिंह , मुकेश तांडी,सुजीत डहरिया, सोमा कोसरिया, सूरज साहू, विजय छुरा, शंकर सोना, पुरुषोत्तम यादव, सत्यानंद तांडी,जगन्नाथ सागर रोहन तांडी उपस्थित रहेंगे।