MD भारत न्यूज रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्र में जल भराव की जनशिकायतों को नागरिकों से प्राप्त कर उनका त्वरित निदान करवाने गठित बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ में विगत रात्रि राजधानी शहर में हुई भारी बारिश के दौरान विभिन्न कुछ स्थानों पर जल के भराव की जनशिकायतें प्राप्त होते ही उन्हें नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार दी गई। जन हितकारी प्रशासनिक व्यवस्था के तहत जोन कमिश्नरों को भेजा गया। देवपुरी कृष्णापुरी में अधिक मात्रा में जल के भराव की प्राप्त जनशिकायत पर फिल्टरप्लांट जल विभाग ने पम्प एवं सम्बंधित जोन 10 ने जेसीबी टीम सहित भेजकर विशेष सफाई करवाकर जल के भराव की समस्या को जल की निकासी करवाकर दूर करवाया, जिससे नागरिकों को राहत मिली. आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी जल भराव की शिकायत वाले स्थानों पर सफाई एवं निकासी की व्यबस्था की स्वयं जानकारी लेते रहे एवं अधिकारियों को त्वरित राहत दिलवाने निर्देशित करते रहे। आयुक्त ने निगम जोन 10 के महात्मा गाँधी नगर में जल भराव स्थल पर सफाई एवं निकासी की व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. इसी प्रकार एमएमआई, नारायणा हॉस्पिटल, सेंट जोसेफ कॉलोनी, अमलीडीह, बीएसयूपी कॉलोनी, वालफोर्ट सिटी जोन 5 बीएसयूपी कॉलोनी, टैगोर नगर, नवकार हॉस्पिटल, विधायक विश्रामगृह में जल के भराव की शिकायत पर तत्काल सम्बंधित जोनों की टीमों ने सम्बंधित क्षेत्र में नाले, नाली की सफाई करवाकर जल की निकासी करवाकर जल भराव की समस्या से नागरिकों को त्वरित राहत दिलवाने का कार्य किया. विगत रात्रि भारी बारिश के दौरान एवं निरन्तर जल भराव के स्थानों की सफाई एवं जल निकासी की व्यवस्था को लेकर महापौर श्री एजाज ढेबर एवं आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी रात्रि एवं सुबह से मॉनिटरिंग करते रहे. उनके निर्देश पर अपर आयुक्त गण, जोन कमिश्नरगण, कार्यपालन अभियंतागण, सहायक अभियन्तागण, जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण, सम्बंधित अधिकारी, कर्मचारीगण निरन्तर वार्डों के भीतरी एवं मुख्य मार्गो, नालों, नालियों, तालाबों में जल भराव, जल की निकासी, सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते रहे, ताकि जल भराव वाले स्थानों में सफाई एवं निकासी शीघ्र हो सके एवं नागरिकों को त्वरित राहत मिल सके. महापौर एवं आयुक्त ने सभी अधिकारियों को मानसून के दौरान सफाई व्यवस्था निरन्तर अच्छी बनाये रखकर विशेष सतर्कता से सतत निगरानी करने निर्देशित किया है, ताकि जल भराव की शिकायत आते ही तत्काल टीम वहाँ भेजकर सफाई करवाकर जल की निकासी सुगम बनाकर नागरिकों को जल भराव से त्वरित राहत दिलवाई जा सके।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
मेरा संविधान-मेरा अभिमान कार्यक्रम में रायपुर आ रहे हैं सुप्रसिद्ध राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा…