MD भारत न्यूज, रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने नगर निगम सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर जल निकास कार्य एवं बचाव कार्य व्यवस्था हेतु गठित किये गये बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ में 28 जुलाई को रात्रिकालीन नियत समय रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे के मध्य ड्यूटी पर सम्बंधित उप अभियन्ता अक्षय भारद्वाज एवं फारूखी के अनुपस्थित रहने के कारण भारी बारिश के कारण जल भराव से सम्बंधित किसी भी शिकायत को इंद्राज किया गया और न ही किसी भी जोन / मुख्यालय से समन्वय स्थापित किया गया. इसके चलते शहर के अधिकांश हिस्सों में जलभराव की स्थिति निर्मित हुई एवं समय पर निराकरण नहीं होने से जनआक्रोश का सामना करना पड़ा, जिससे निगम की छबि धूमिल हुई. उक्त दोनों उप अभियंताओं का यह कृत्य निगम हित एवं जनहित में न होकर एक गंभीर दुराचरण की श्रेणी में आता है. आयुक्त ने उक्त लापरवाही एवं समय पर दिये गये उत्तरदायित्व का समय पर निर्वहन नहीं करने के कारण सम्बंधित दोनों उप अभियंताओं श्री अक्षय भारद्वाज एवं श्री फारूखी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय में संलग्न कर दिया है एवं उक्ताशय के प्रशासनिक आदेश को तत्काल प्रभावशील कर दिया है।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
मेरा संविधान-मेरा अभिमान कार्यक्रम में रायपुर आ रहे हैं सुप्रसिद्ध राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा…