January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

महापौर एजाज ढेबर को टिकट दिलाने रायपुर की 10 हजार महिलाएं पहुंची काली माता मंदिर, देखे वीडियो…

MD भारत न्यूज रायपुर। आज समर्थकों की भरी भीड़ ने महापौर ऐजाज ढेबर को कांग्रेस पार्टी की तरफ से रायपुर उत्तर विधान सभा से टिकट मिले , इसके लिए काली माता मंदिर पहुंची 10000 महिलाएं, दर्शन कर महापौर ऐजाज ढेबर को टिकट मिलने की प्राथना की।

आज भारी संख्या में महिलाएं ने सुभाष स्टेडियम से काली माता मंदिर पहुंची जहां पहुंच कर ऐजाज ढेबर को रायपुर उत्तर से टिकट मिलने की प्राथना की, इस अवसर पर बड़ी संख्या में समर्थकों ने महापौर ऐजाज ढेबर को टिकट को ले कर नारे बाजी की। महापौर को टिकट नहीं दिए जाने पर युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया.महापौर ने बताया की पुलिस ने उन्हें फोन कर बुलाया ,इस अवसर पर सभी समर्थकों की उत्तेजना को शांत करने महापौर ऐजाज ढेबर पहुंचे. काली माता मंदिर पहुंच दर्शन के बाद अपने समर्थकों को समझाइश दी। साथ ही अस्वस्थ किया की पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसका सा सम्मान कर उनके लिए एक जुट हो कर कांग्रेस के झंडे के तले इस चुनाव को जीतेंगे , और फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे और नवजवान शामिल हुए।