January 9, 2025

mdbharat.com

newsportal

छठ महापर्व के तीसरे दिन सुख सौभाग्य की प्राप्ति के लिए डूबते सूर्य को चढ़ाया संध्या अर्घ्य

MD भारत न्यूज रायपुर। ‘छठ’ हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है इस व्रत को संतान की लंबी आयु पति के स्वस्थ जीवन और घर-परिवार के सुख-सौभाग्य की कामना के लिए रखा जाता है. चार दिवसीय छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है. बढ़ईपारा निवासी विश्वकर्मा महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला विश्वकर्मा ने बताया कि आज रविवार, 19 नवंबर 2023 छठ व्रतधारीयो ने आमा तालाब में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया इसलिए इसे संध्या अर्घ्य कहा जाता है. आज बड़ी संख्या में समाज की महिलाए युवतियां पुरुष उपस्थित थी छठ महापर्व कार्तिक शुक्ल की चतुर्थी तिथि से सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है. इस साल छठ पर्व 17 से 20 नवंबर 2023 तक है. आज षष्ठी तिथि 19 नवंबर को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया और 20 नवंबर को सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत संपन्न होगा.छठ पर्व पर व्रती पूरे 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती है और कठोर नियमों का पालन भी करती है. इसलिए छठ को सबसे कठिन व्रतों में एक माना गया है छठ पर्व देशभर में मनाया जाता है आज छठ व्रत का तीसरा दिन है और संध्या अर्घ्य दिया गया छठ पूजा में सही समय पर ही सूर्य देव को अर्घ्य देने से व्रत का फल मिलता है.आज इस अवसर पर अशोक देवी जैन,नेहा विश्वकर्मा ,गूंजा विश्वकर्मा,माया विश्वकर्मा ,कलावती विश्वकर्मा ,दुर्गा विश्वकर्मा,मंदाकिनी विश्वकर्मा ,पिंकी विश्वकर्मा जैन ,पीहू, रुकमणी सिंह,सोनिया आंचल,अलीशा,ओमप्रकाश,आयुष,आदि उपस्थित थे