January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

विभागीय अधिकारियों के लापरवाही के चलते सैंकड़ों सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य कर्मचारी मतदान से हुए वंचित

MD भारत न्यूज रायपुर। 7 नवंबर एवं 17 नवंबर को प्रदेश में प्रथम व द्वितीय चरण का विधानसभा निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न होने की बात कही जा रही है परंतु छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा द्वारा सनसनीखेज खुलासा किया गया है की विभागीय उच्चाधिकारियों के लापरवाही के चलते स्वास्थ्य विभाग के सैंकड़ों सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी मतदान से वंचित रह गए है l

विदित हो कि मतदान दिवस के दिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मतदान दल एवं आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने हेतु 24×7 ड्यूटी लगाया गया था जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आदेश एवं निर्देश जारी किया गया परंतु उक्त आदेश में इन स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए किसी भी प्रकार से मतदान करने हेतु कोई भी सुविधा प्रदाय नहीं किया जिससे लगभग ड्यूटी करने वाले समस्त अधिकारी कर्मचारी अपने मताधिकार से वंचित रह गए l

 

 

शासन द्वारा निर्वाचन दिवस के दिन समस्त कर्मचारियों के लिए अवकाश का आदेश प्रसारित किया गया था एवं स्वास्थ्य विभाग जैसे महत्वपूर्ण सेवा दाताओं के लिए डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान करने के लिए व्यवस्था भी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था l परंतु स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कार्य तो लिए परंतु उनको डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया जिससे सैंकड़ों कर्मचारी अपने मताधिकार से वंचित हो गए है l एवं कुछ स्थानों से यह भी पता चला है की को कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान किए है उनके लिए बिना सूचना के मुख्यालय छोड़ने के कारण कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है और कहीं कहीं तृतीय वर्ग कर्मचारियों के द्वारा निर्वाचन दिवस के दिन बिना किसी अधिकार के अपने छेत्र के अधिकारी /कर्मचारियों का ड्यूटी लगाने एवं नोटिस जारी करने की धमकी देने की बात भी सामने आ रही है l

उपरोक्त मामले को छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा गंभीरता से लेते हुए राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत गया है एवं मताधिकार से वंचित अधिकारी / कर्मचारियों को पुनः डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु अवसर प्रदान करने की मांग किया गया है एवं संबंधित जिम्मेदार उच्चाधिकारियों के ऊपर कार्यवाही को मांग की गई है l जिसके संबंध में आज राज्य निर्वाचन कार्यालय में विनय अग्रवाल को संघ पदाधिकारियों के द्वारा ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देने वालों में रविन्द्र तिवारी कार्यकारी प्रांताध्यक्ष, एस पी देवांगन उपप्रांताध्यक, एस एस सोनी रायपुर जिलाध्यक्ष, प्रफुल्ल कुमार प्रांतीय संयोजक CHO प्रकोष्ठ, एवं कमल चंद्राकर रायपुर उपस्थित थे l