May 17, 2024

mdbharat.com

newsportal

स्वदेशी मेला आज समापन राजधानीवासियों ने जमकर खरीदी सामान…

MD भारत न्यूज रायपुर। प्रदेश के मुख्य मंत्री विष्णु देव साय ने नक्सलियों द्वारा की गई कायराना करतूत से शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की बात कही। स्वदेशी मेला समापन समारोह में मुख्य मंत्री ने संदेश भेजकर व्यक्त की संवेदना उन्होंने कहा की हमारी सेना के जवान हमारा गौरव हैं, हम उनके साथ हैंऔर शहीदों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, यह बातें मुख्य मंत्री ने स्वदेशी मेला संयोजकों को दूरभाष पर दिये संदेश में कहीं। उन्होंने कहा की नक्सलियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए हाई लेवल बैठक के कारण आज के समापन समारोह में मैं नहीं आ पा रहा हूँ लेकिन मेरी शुभाकामनाएँ आपके साथ हैं। आप लोगों का प्रयास सरहानीय है। स्वदेशी मेला के सभी आयोजकों को उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री ब्रज मोहन अग्रवाल और वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने बधाई संदेश भेजे और देश को मजबूत बनाने में मेले की महती भूमिका को रेखांकित किया।

समापन समारोह में मेला संयोजक अमर बंसल,सह संयोजक ललित जैन, नवीन शर्मा, प्रांत संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच जगदीश पटेल, प्रबंधक सुब्रत चाकी, अमरजीत सिंह छाबड़ा, जी आर जगत, शताब्दी पांडेय, सुनीता चंसौरिया, संजय चैधरी, रामनारायण व्यास, प्रवीण देवड़ा, इंदिरा जैन, मंजुला जैन, हर्शीला रूपाली, सीमा शर्मा द्वारा विगत सात दिनों से चली आ रही विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिस्पर्धियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। मेले के आखिरी दिन क्राफ्ट प्रतियोगिता हुई। जिसमें घर में रखी अनुपयोगी वस्तुओं का बेहतरीन उपयोग कर खूबसूरत सजावट सामग्री, मंदिर, पेपर बैग, घड़ी सहित बहुत से सामान तैयार किए जो कि वेस्ट से बेस्ट बनने की मिसाल थे। इस प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग में प्रथम रहीं दूबी ने राजस्थानी आर्ट वर्क, द्वितीय इशिता ने बर्थ डे सामग्री तथा तृतीय स्थान पर रहे आरव ने वाॅल हैंगिंग तैयार की। दूसरे वर्ग बी में प्रथम रहीं प्रीति ने भव्य राम मंदिर व संयुक्त विजेता रहीं फोटो फ्रेम व घड़ी तैयार की, द्वितीय स्थान प्राप्त देवेंद्र ने बस्तर आर्ट व प्राची ने राम मंदिर तथा तृतीय स्थान विजेता शिवानी ने वाॅटर प्यूरीफायर बनाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ.राजेंद्र दुबे थे। प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में डाॅ.खुशबू तिवारी, दर्शना राठौर,शीला शर्मा व अनामिका सिंह शामिल थीं। प्रतियोगिता की प्रभारी सुमन सिंह, भारती बागल, ए पी झा, सीमा साहू, कपिला सिंह, सविता मौर्य व पुष्पलता त्रिपाठी थीं।