MD भारत न्यूज रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में कार्यरत कर्मचारी ने ऑफिस की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। एकाएक आवाज आने पर वहां उपस्थित लोग आवाज वाली स्थान पर पहुंचे तो वहां पर कर्मचारी गिरा पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
मृतक का नाम नरेश कुमार साहू है। वह सुपेला भिलाई का रहने वाला था। वह छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में वरिष्ठ सहायक लेखाधिकारी के पद पर कार्यरत था। वह कुछ समय से पचपेड़ी नाका स्थित एक मकान में रह रहा था। बताया जा रहा है कि, रोज की तरह शुक्रवार को भी सभी कर्मचारी और अधिकारी काम पर गए थे। ऑफिस काम करते-करते ही अचानक भवन के गेट के सामने एक युवक उपर से गिरा। गिरने की आवाज सुन कर्मचारी बाहर निकले और देखा कि, युवक के सिर से काफी खून बह रहा था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
More Stories
जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर ने युवक पर ब्लेड से किया वार, भाजपा नेताओ ने किया चक्काजाम…
क्रिप्टो करेंसी में अधिक पैसा कमाने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी करने वाला उडीसा का अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार
जुआरियों से 51000/- रूपये एवं 03 दुपहिया वाहन,ताशपत्ती ,06 नग मोबाइल फोन जब्त…