April 21, 2025

mdbharat.com

newsportal

कुएं से जहरीली गैंस रिसाव की आशंका, पांच लोगों की मौत…

MD भारत न्यूज जांजगीर चांपा। कुएं में जहरीली गैस रिसाव की आशंका जताई जा रही है,जिससे एक के बाद एक पांच लोगों की मौत हो गई है। लकड़ी का बत्ता गिर जाने से उसे निकालने एक व्यक्ति कुंए में उतरा और वह वापस नहीं आया तो उसे निकालने के लिए बारी-बारी से चार लोग और उतरे और सभी की मौत हो गई। घटना बिर्रा थाना के ग्राम किकिरदा की है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से कुंए का उपयोग नहीं हो रहा था और उसे ढंक दिया गया था। जहरीली गैस रिसाव के कारण यह घटना हुई है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी है।पहले एक व्यक्ति कुंए में अंदर गया,उसे बचाने पड़ोसी रमेश पटेल गया,वह नहीं निकला तो दोनों बेटे राजेन्द्र व जितेन्द्र अंदर गए,वे भी नहीं निकले तो एक और पड़ोसी टिकेश चंद्रा गया। पांच लोगों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है।