MD भारत न्यूज जांजगीर चांपा। कुएं में जहरीली गैस रिसाव की आशंका जताई जा रही है,जिससे एक के बाद एक पांच लोगों की मौत हो गई है। लकड़ी का बत्ता गिर जाने से उसे निकालने एक व्यक्ति कुंए में उतरा और वह वापस नहीं आया तो उसे निकालने के लिए बारी-बारी से चार लोग और उतरे और सभी की मौत हो गई। घटना बिर्रा थाना के ग्राम किकिरदा की है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से कुंए का उपयोग नहीं हो रहा था और उसे ढंक दिया गया था। जहरीली गैस रिसाव के कारण यह घटना हुई है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी है।पहले एक व्यक्ति कुंए में अंदर गया,उसे बचाने पड़ोसी रमेश पटेल गया,वह नहीं निकला तो दोनों बेटे राजेन्द्र व जितेन्द्र अंदर गए,वे भी नहीं निकले तो एक और पड़ोसी टिकेश चंद्रा गया। पांच लोगों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है।
More Stories
छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रांताध्यक्ष का दौरा …
लोरमी की बेटी प्राची यादव ने 12 वी बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी, 90.6 प्रतिशत…
विधानसभा चुनाव में शामिल होने के लिए जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा…