निगम द्वारा ब्रम्हविद कॉलोनी भाठागांव में खुले प्लाट में बकरे और भेड़ रखकर गंदगी, प्रदूषण फैलाने पर सम्बंधित पर 1000 रूपये का जुर्माना
MD भारत न्यूज रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर में खुले प्लाट में बकरे और भेड़ रखकर गंदगी और प्रदूषण फैलाये जाने से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा द्वारा दिये गए आदेशानुसार एवं जोन 5 जोन कमिश्नर विमल शर्मा के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 5 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री संदीप वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक प्रेम मानिकपुरी,श्री दुर्गेश पाल की उपस्थिति में जोन के तहत भक्त माता कर्मा वार्ड नम्बर 67 के ब्रम्हविद कॉलोनी भाठागांव में एक खुले प्लाट में बकरी और भेड़ रखकर गंदगी और प्रदूषण फैलाने की जनशिकायत निरीक्षण में स्थल पर सही पायी गयी. इस पर सम्बंधित व्यक्ति पर जोन 5 जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने तत्काल 1000 रूपये का जुर्माना उन्हें भविष्य में पुनरावृति करना मिलने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देकर वसूला गया और जोन के स्तर पर प्राप्त जनशिकायत का त्वरित निदान किया गया।
More Stories
लड़कियों को सेल्फ़ डिफ़ेन्स की ट्रेनिंग देगा देवांगन समाज
निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करें, ठेकेदारों से समय-सीमा में काम पूरा कराएं…
रायपुर प्रेस क्लब में हुई ड्रोन प्रशिक्षण कार्यशाला, 50 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा