January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

गुरुकुल महिला महाविद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत डॉ राजकुमार वर्मा यूथ ऑफिसर द्वारा की गई

MD भारत न्यूज रायपुर। गुरुकुल महिला महाविद्यालय कालीबाड़ी रायपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण का आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर राजकुमार वर्मा युवा अधिकारी ,युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार ,डॉक्टर एल एस गजपाल कार्यक्रम समन्वयक , राष्ट्रीय सेवा योजना, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर उपस्थित रहे। सर्वप्रथम एक पेड़ मां के नाम पर फलदार वृक्ष लगाए गए उसके बाद स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलीत कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। डॉक्टर राजकुमार वर्मा जी ने अपने व्याख्यान पर एक पेड़ मां के नाम अपनी मां के प्रति प्रेम, आदर और सम्मान के लिए एक पेड़ लगाने और अपनी धरती माता को सुरक्षित व संरक्षित करने का संकल्प लेने की बात कही। स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना की जानकारी देते हुए प्रथम वर्ष के स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर एस एल गजपाल जी द्वारा साल भर की गतिविधियों की जानकारी दी और का स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने की बात की । धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य डॉक्टर राजेश अग्रवाल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी रात्रि लहरी के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक विभिन्न विभागों के विभाग विभाग अध्यक्ष एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।