January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मनाया, कारगिल विजय दिवस

MD भारत न्यूज रायपुर। गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी रायपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि रूपेंद्र साहू इंडियन नेवी और दीपक झा, डायरेक्टर, छत्तीसगढ़ डिफेंस अकादमी उपस्थित थे ।उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कारगिल विजय दिवस हम अपने शहीदों, वीरों जवानों एवं योद्धाओं को याद कर श्रद्धांजलि देते हैं उन्होंने अपने अनुभव सभी स्वयंसेवकों के साथ साझा किए। और आज के दिवस के बारे में बहुत सारी जानकारियां उन्होंने दी। धन्यवाद ज्ञापन उप- प्राचार्य डॉक्टर राजेश अग्रवाल द्वारा दिया गया ।कार्यक्रम का सफल संचालन व मार्गदर्शन डॉक्टर रात्रि लहरी।कार्यक्रम अधिकारी, डॉक्टर देवश्री वर्मा एवं प्रीति साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, स्वयं सेवक,छात्राएं उपस्थित रहे।