January 5, 2025

mdbharat.com

newsportal

छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका 31 को लेंगे शपथ

MD भारत न्यूज रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका बुधवार, 31 जुलाई को शपथ लेंगे। इससे पहले निर्वतमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को सोमवार को बिदाई दी जाएगी।

उल्लेखनीय हैं कि राज्यपाल श्री हरिचंदन का कार्यकाल खत्म हो गया है और राष्ट्रपति ने केन्द्र सरकार की अनुशंसा पर असम के पूर्व सांसद रामेन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया है। रामेन डेका संभवत: 30 जुलाई को रायपुर पहुंचेंगे और 31 जुलाई को राजभवन में पद की शपथ लेंगे। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आर.सी. सिन्हा उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू कर दी है।