MD भारत न्यूज रायपुर। अरबन बैंक चुनाव सेमीफाईनल और आगे फाइनल के रूप मे युनियन का मान्यता चुनाव है। आज इसे लेकर श्रामिक यूनियन विजय जुलूस रेलवे कालोनी होते हुए डीआरएम ऑफिस के पास समाप्त किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रमिक यूनियन के मंडल संयोजक राजेश डोंगरे रायपुर कर रहे थे और साथ मे बलाई सिल, ए. जे. नायडू, आर. के निम्बेकर, व्ही. के. श्रीवास्तव, मनोज यादव उपस्थित थे। श्रमिक युनियन के मिडिया प्रभारी उमेश शर्मा ने कहा की अरबन बैंक चुनाव सेमीफाईनल है। और आगे फाइनल के रूप मे युनियन का मान्यता चुनाव है। और सभी केडर से अपील की कि इस चुनाव को भी भारी मतों से विजये बनाया of इस के कार्यक्रम का सामपन नजीर अहमद ने दिया।
बता दें कि रेल्वे के अर्बन बैंक संचालन समिति के लिए रायपुर मंडल मे 51 डेली गेटो का गुप्त मतदान से चुनाव 24 और 25 को समपन्न हुआ। मतगणना के पश्चात हमारे दक्षिण पूर्वी मध्य रेल्वे श्रमिक युनियन पैनल के डेली गेटो ने बहुमत प्राप्त किया। कुल 51 सीटो के रिजल्ट निम्न है। (1) श्रमिक यूनियन – 26 (2) कांग्रेस युनियन -14 (3) ट्रैक मैन यूनियन – 04 (4) एस.सी, एस. टी युनिक3 (5) मजदूर संघ-01 (6) अन्य-02 अतः आज श्रमिक यूनियन अपने प्रत्याशियों की डीजे के साथ विजय रैली शाम 4 बजे निकाली गई। इसमें भव्य स्वागत किया गया।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
मेरा संविधान-मेरा अभिमान कार्यक्रम में रायपुर आ रहे हैं सुप्रसिद्ध राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा…