April 18, 2025

mdbharat.com

newsportal

68 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले अशोक, अभिषेक अग्रवाल, सहित 9 डायरेक्टरों की याचिका खारिज…

हाई कोर्ट ने कहा – आरोपों की पुष्टि हो रही हैं, इसलिए चार्जशीट अनुसार कार्रवाई होगी…

MD भारत न्यूज रायपुर। केबल व्यवसायी अशोक अग्रवाल व उनके बेटे अभिषेक अग्रवाल, संजय खन्ना समेत 9 डायरेक्टरों के खिलाफ प्रार्थी डायरेक्टर ने 10 जून 2020 को रायपुर के देवेन्द्र नगर थाने में 68  करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की शिकायत दर्ज हुई थी।

 

 

इसमें पुलिस ने धारा 409, 420, 120 – B, 34 के तहत मामला दर्ज किया था, वहीं बाद में आईपीसी की धारा 467, 468, और 471 के तहत अन्य अपराध भी जोड़े गए थे, अब आरोपियों ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में राहत अर्जी दाखिल की थी और उसे रद्द करने की मांग की, जिसपर हाई कोर्ट ने याचिका खारिज कर स्पष्ठ रूप से कहा कि आरोपों की पुष्टि हो रहे हैं। इसलिए चार्जशीट अनुसार कार्रवाई होगी।

बता दें कि 68 करोड़ से अधिक के घोटाले का मामला है, इसमें हैथवे सी. सी. एन मल्टीनेट प्राईवेट लिमिडेट के डायरेक्टर बिलासपुर निवासी अशोक अग्रवाल, पुत्र अभिषेक अग्रवाल, संजय खन्ना, दुलाल बैनर्जी, मयुर गोविंद भाई कनानी, सुधीर सरीन, सुनील सेठी, राजेश कुमार मितल ने मिलकर कंपनी को वर्ष 2010 से 2020 तक 68 करोड़ 30 लाख का चूना लगाया था।