April 19, 2025

mdbharat.com

newsportal

जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर ने युवक पर ब्लेड से किया वार, भाजपा नेताओ ने किया चक्काजाम…

MD भारत न्यूज रायपुर। राजधानी में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अरिहंत हाइट्स भैरव सोसायटी इलाके में जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर ने युवक पर ब्लेड से हमला किया है। हिस्ट्रीशीटर की पहचान छोटू निषाद के रूप में हुई है। बता दें कि युवक पैदल जा रहा था, तभी बाइक से आए हिस्ट्रीशीटर ने युवक पर ब्लेड से हमला कर दिया। इसे लेकर भाजपा  नेता आलोक श्रीवास्तव और सौरभ जैन सहित अन्य कार्यकर्ता और स्थानीय रहवासियों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर टिकरापारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।