January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

महिलाओं को सशक्त करने का माध्यम है ‘महतारी वंदन योजना…

MD भारत न्यूज रायपुर। प्रदेश की महिलाओं को लेकर सरकार ने ‘महतारी वंदन योजना’ लाकर एक अच्छा प्रयास किया है। हर महीने उनके खाते में एक हजार रुपए देकर उन्हें आज सशक्त बनाने की पहल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने की है। कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए ये राशि उनके लिए और परिवार के लिए एक जरूरत का फंड है । साल के 12 हजार रुपए होते हैं। ये बात वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडे ने एक परिचर्चा के दौरान कही । उन्होंने कहा कि ये राशि महिलाएं एक बचत के तौर पर रख रहीं हैं जो उनके लिए आकास्मिक जरूरत के समय उपयोग में किया जा सकता है। हमारे सामने कई ऐसे मामले आते हैं जहां परिवार का आर्थिक पक्ष मजबूत नहीं है ऐसे में इस योजना से सहायता मिलना एक अच्छी पहल है। श्री पांडे ने कहा कि एक सरकार के लिए जनता पहले होती है उसका ध्यान रखना ही उसकी पहली प्राथमिकता है। आज हमारे प्रदेश में देखा जाए तो महिलाओं की संख्या ज्यादा है। फिर उसमें भी उन महिलाओं के लिए इस तरह की योजना लाना जिनका आर्थिक पक्ष बहुत ही कमजोर है ये बताता है कि सरकार संवेदनशील है। अनटोल्ड स्टोरीज मासिक पत्रिका के स्थापना दिवस के अवसर पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में अपने विचार रखते हुए साहित्यकार विनोद काशिव ने कहा कि हर सरकार को जनता की जरूरत का ध्यान रखना चाहिए। आज हर तरफ महिला सशक्तिकरण की बात हो रही है। ऐसे में महतारी वंदन योजना उन महिलाओं के लिए फायदेमंद है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। ये अच्छी बात है कि सरकार ने बेहतर कदम उठाते हुए इस तरह से मदद देने का एक नेक काम किया है। हो सकता है कुछ लोगों को ये योजना पसंद न आए पर जिन महिलाओं के लिए ये मददगार साबित हो रही हैं उससे उनके चेहरे पर एक मुस्कान तो जरूर ला रही है। साथ ही कैसे न कैसे उनके लिए अपनी अच्छा पूरी करने की कोशिश है। चर्चा में अपनी बात रखते हुए रवि भवन व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ सदस्य जय निभानी ने कहा कि आज हम एक ऐसे विषय पर चर्चा कर रहे हैं जिसकी बात होना जरूरी है। महिलाओं को केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक मजबूत करने की बात करती है। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना एक अच्छा कदम है। कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए एक हजार रुपए की राशि बड़ी रकम है। साल भर में इसे जोड़ा जाए तो 12 हजार रुपए होते हैं। ये एक तरह से एक्स्ट्रा बचत है जो सरकार उन्हें करा रही है। कमजोर वर्गों की महिलाओं को मिल रहा ये लाभ सराहनीय है। परिचर्चा का अंत में विशाल यादव ने सभी का आभार प्रकट किया।