MD भारत न्यूज रायपुर। गुजराती समाज की राष्ट्रीय समिति “अखिल भारत गुजराती समाज” के अध्यक्ष “ संजय भाई पटेल” द्वारा छतीसगढ़ सकल गुजराती समाज के प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ कौशिक कट्टा जी को राष्ट्रीय समिति की तरफ से भी छतीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने हेतु छतीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय समिति का executive मेम्बर बनाये जाने की घोषणा की। जिसका लिखित में मनोनयन पत्र आज “श्री चेतन भाई पटेल” जो की राष्ट्रीय समिति के महामंत्री हैं उनके द्वारा रायपुर आ कर रूबरू होकर कौशिक कट्टा जी के ऑफिस में प्रदान कर के उनके द्वारा समाज के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की एवं भविष्य के कार्यों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।
कौशिक कट्टा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय भाई पटेल जी एवं उपस्थित राष्ट्रीय महामंत्री के साथ साथ सभी गणमान्य को आभार प्रदर्शित करते हुए कहा की गुजराती समाज के प्रदेश के सभी घटको को जोड़कर राष्ट्रीय समिति के कंधे से कंधा मिलाते हुए गुजराती समाज की संस्कृति को बढ़ाते हुए, शिक्षा, स्वास्थ्य, के साथ योग्यता को मंच प्रदान करते हुए सेवा के कार्यों को और गति प्रदान कर समाज की उन्नति हेतु भरपूर प्रयास करेंगे। इस अवसर पर रमेश भाई पटेल व नरेश भाई पटेल के साथ साथ श्री छत्तीसगढ़ सकल गुजराती समाज के महासचिव हितेश भाई रायचूरा, कमलेश भाई नथवानी, हिम्मत भाई पटेल,तुषार भाई शाह, मनीष भाई सोनी, प्रशांत भाई ठक्कर, जीतेश भाई कट्टा उपस्थित रहे.
More Stories
पिताजी को अपने निधन का पूर्वाभास हो गया था, उन्होंने अपने ही निधन का समाचार लिखकर रखा था : अनुपम साहू
पश्चिम विधायक राजेश मूणत और महापौर मीनल चौबे ने रायपुरा में वार्ड 69 पार्षद महेन्द्र औसर के वार्ड पार्षद कार्यालय का किया लोकार्पण
शिक्षाविद सतीश प्रकाश सिंह शिक्षा जगत के महत्वपूर्ण मुद्दों पर 23 मई को अंबिकापुर में शिक्षक समुदाय को करेंगे सम्बोधित