January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

ग्रामीण क्षेत्र नवाडीह में जिला प्रेस क्लब के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ शिविर व चलित थाना का हुआ आयोजन

MD BHARAT NEWS, एम सी बी। नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़ चिरिमिरी भरतपुर के ग्रामपंचायत सरभोका के आश्रित ग्राम नवाडीह जो कि घने जंगलों के बीच स्तिथ है।जिसमे की एम सी बी प्रेस क्लब के द्वारा स्वास्थ शिविर,चलित थाना का शिविर लगवाया गया।
बता दें कि विशेष पिछड़ी बैगा,पण्डो,कोड़ाकू जनजाति के लिए ये शिविर लगाकर निःशुल्क दवाई, आयुर्वेदिक औषधिया के साथ पीड़ितों को दवाई दी गई।
जिले के कलेक्टर पी एस ध्रुव, जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी,एडनिशल एस पी निमेष बरैया, नगर पुलिस अध्यक्ष पी पी सिंह,डॉ राजेश यादव,जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह के साथ एम सीबी प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी सदस्य गण उपस्तिथ रहे।इसी दौरान कलेक्टर श्री ध्रुव ने ग्रामीणों से मिलकर सभी का हालचाल जाना और उनकी समस्यायों निदान किया।इसके बाद कलेक्टर श्री ध्रुव, एडनिशल एस पी, नगर पुलिस अधीक्षक जिला चिकित्साअधिकारी, जिला एम सी बी के सभी पत्रकारसाथी व पण्डो,बैगा,कोड़ाकू के साथ बैठकर सभी ने भोजन भी किया।