MD BHARAT NEWS,एमसीबी। मनेंद्रगढ़ में गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने पी डब्लू डी रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता में कहा कि छत्तीसगढ़ में बने नए जिले एमसीबी के ह्र्दयस्थल में मनेंद्रगढ़ स्थित है जहाँ पर सन 2020 से उपनिरीक्षक सचिन सिंह थाने की कमान सम्हाल रहे है वही मनेंद्रगढ़ एक संवेदनशील जगह के साथ साथ आला अधिकारियों के दफ्तर भी यहाँ उपस्थित है तो फिर क्यू नही मनेंद्रगढ़ थाना में निरीक्षक की पदस्थापना की गई ?
हमारे द्वारा पूर्व में कई पुलिस अधीक्षक महोदयों को इनके कृत्यों को लेकर ज्ञापन भी सौपा गया फिर भी सचिन सिंह जो कि उपनिरीक्षक है निरीक्षक के पद पर तैनात है इनके कार्यालय में जहॉ अवैध कारोबार करने वालो के हौसले बुलंद हुए है वही अवैध कारोबार बढ़ता जा रहा है जिससे शहर के सभ्रांत नागरिकों में काफी रोष व्यप्त है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने आरोप लगाते हुए कहा कि सचिन सिंह द्वारा बीते दिनों ही एक इनोवा कार को पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के नीमच शहर ले जाया गया था जिसमे दिव्यांग आरोपी को पकड़ने के लिए 6 लोगो की टीम मनेंद्रगढ़ से रवाना हुई थी जिसमे इस टीम को मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह लीड कर रहे थे वापसी में जबलपुर से भेड़ाघाट के बीच इनोवा वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी जिसमे मौके पर ही वाहन चालक की मौत हो गई थी, साथ ही वाहन के पेपर्स की जाँच क्यू नही की गई?
वही वाहन चालक के परिवार वालो को मुआवजा भी अभी तक नही दिया गया श्री मरकाम ने आरोप लगाया कि मृतक के परिवार वाले चुकी अभी शोक में है वहाँ जब हम उनसे मिलने के लिए गए तो उन्होंने न्याय दिलाने की बात कही व छत्तीसगढ़ शासन से मुआवजा दिलाने की बात कही, व थाना प्रभारी के ऊपर प्रशासनिक कार्यवाही कर मनेंद्रगढ़ थाने से पृथक किए जाने की मांग की
क्या है पूरा मामला आइए जानते है विस्तार से
थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ द्वरा बीते दिनों इनोवा कार से नीमच के लिए रवाना हुई थी जिसमे एक दिव्यांग आरोपी को पकड़ने हेतु 6 सदस्यीय टीम थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ की देख रेख में बनाई गई थी जिसमे आरोपी को नीमच लाते समय जबलपुर भेड़ाघाट के नज़दीक इनोवा कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी जिसमे वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी।
जिसमे गाड़ी के पेपर्स पूण न होने के बावजूद भी इनोवा कार को हायर किया गया था य थाना प्रभारी द्वारा दबाव बना कर ले जाया गया था यह जाँच का विषय है।
1:मृतक वाहन चालक जो कि इस पूरी कार्यवाही में बड़ी भूमिका निभा रहा था उसकी मृत्यु उसी दौरान हुई उसकी जवाबदेही किसकी होगी
2:चुकी मृतक वाहन चालक सशकीय कार्य से संबधित कार्य को पूरी ईमानदारी से निभा रहा था क्या मृतक चालक के प्रति छत्तीसगढ़ सरकार सहानुभूति पूर्वक उसके परिवार के किसी सदस्य को नौकरी देगी।
3:इस ह्रदयविदारक घटना में अपनी जान गवाने वाले मृतक चालक के परिवार वालो को मुआवजा राशि मिलेगी
4 महोदय थाना प्रभारी द्वारा निरंतर मनमानी करने के वजह से पाँच लोगो की जान सांसत में फस गई थी क्या इस पूरे मामले में दोसी पुलिस थाना प्रभारी के ऊपर क्या विभागीय कार्यवाही की जाएगी
5; मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी द्वारा की गई इस अनिमितता का जिम्मेदार कौन होगा और थाना प्रभारी की बढ़ती मनमानी पर अंकुश कौन लगाएगा
6 महोदय गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी द्वारा इनकी निष्पक्ष जांच कराने की व पीड़ित परिवार को नॉकरी व उचित मुआवजे की मांग करती है। यदि हमारी मांगे पूरी नही होती तो हमारे द्वारा इस को लेकर व्रहद आंदोलन करने के लिए विवश होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
More Stories
कुएं से जहरीली गैंस रिसाव की आशंका, पांच लोगों की मौत…
छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रांताध्यक्ष का दौरा …
लोरमी की बेटी प्राची यादव ने 12 वी बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी, 90.6 प्रतिशत…