April 3, 2025

mdbharat.com

newsportal

प्रदेश के युवा कार्यकारिणी का ऐलान

MD भारत न्यूज रायपुर। देवांगन समाज द्वारा संगठन का तेज़ी से विस्तार किया जा रहा है । प्रदेशभर में व्यापक रूप से पहुँच बनाने के उद्देश्य से ऊर्जावान, क्षमतावान और कार्यशील युवाओं की फ़ौज खड़ी की जा रही है। इसी के तहत समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश देवांगन की अनुशंसा पर लक्ष्मी नारायण देवांगन (रायपुर) को युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष और राजनांदगाँव के अंकित देवांगन को प्रदेश सचिव और डोमेश देवांगन (बीरगाँव) को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

 

 

विगत दिनो बीरगाँव में आयोजित प्रबंध कार्यकारिणी बैठक में लक्ष्मी नारायण देवांगन ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान किया और उन्हें डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन में शपथ दिलाई। जिसमें रूपेन्द्र देवांगन (रायपुर) और सत्येंद्र देवांगन (रायपुर), जय देवांगन (बीरगाँव), जितेंद्र देवांगन(सिमगा),अजित देवांगन ( भाटापारा), सन्नी देवांगन( बिलासपुर), परमेश्वर देवांगन( रायपुर),
लोमस देवांगन (खरोरा),दुर्गेश देवांगन(बीरगाँव)
को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है।
इसी तरह खिलेश देवांगन(आरंग), दद्दू देवांगन(रायपुर), वीजेंद्र देवांगन (धमतरी), घनश्याम देवांगन ( बेमेतरा), सुनील देवांगन(चंदखुरी), सुदामा देवांगन( मुंगेली), नारायण देवांगन( खरोरा), गोपाल देवांगन (भाटापारा) को संरक्षक बनाया गया है।

इसी तरह टकेश देवांगन(बीरगाँव), मनोज देवांगन (रायपुर), हीरेंद्र देवांगन( सारागाँव),कुलेश्वर देवांगन(बालोद), राजकुमार देवांगन(बीरगाँव), सुरेश देवांगन(चांपा) प्रशांत देवांगन(बीरगाँव), दिनेश देवांगन(रायपुर) को प्रदेश सलाहकार बनाया गया है ।
अमलेश्वर के लक्ष्मी देवांगन, सिमगा के रोहित देवांगन, चंदखरी के हरीश देवांगन,बिलासपुर के महेश देवांगन, खरोरा के तरुण देवांगन,बीरगाँव के सुनील देवांगन, रायपुर के धीरेंद्र देवांगन और आरंग के वेदप्रकाश देवांगन को सहसचिव बनाया गया है।

इनके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रायपुर के राहुल देवांगन, बीरगाँव के सतेश देवांगन, रायपुर के अजय देवांगन, कृष्णा देवांगन , अर्जुन देवांगन व अनिल देवांगन, भाटापारा से सूर्यप्रकाश देवांगन, रायपुर से चिराग़ वसु देवांगन, मोहनीश देवांगन, तिलक देवांगन, राम देवांगन, पिक्कु देवांगन और रूपेन्द्र देवांगन तथा बीरगाँव के सालिकराम देवांगन शामिल हैं।

प्रदेश देवांगन समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन, महासचिव परस देवांगन, उपाध्यक्ष हरीश देवांगन, शरद देवांगन और प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दानसिंह देवांगन में सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और प्रदेश भर में संगठन को विस्तार कर युवाओं को प्रदेश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया ।