प्रदेश अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश देवांगन ने दिलाई शपथ
महिलाओं को जोड़ने सालभर होंगे कई कार्यक्रम और ट्रेनिंग
MD भारत न्यूज रायपुर। देवांगन समाज की अधिक से अधिक महिलाओं को सामाजिक गतिविधियों में जोड़ने के उद्देश्य से महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया है | इसमें रायपुर की श्रीमती रेणु देवांगन को महिला प्रदेश अध्यक्ष बनाया वहीँ बीरगांव की श्रीमती श्रद्धांजलि देवांगन को प्रदेश सचिव व धमतरी की श्रीमती वेदिका देवांगन को प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया है |
विगत दिनों बीरगांव में प्रदेश देवांगन समाज की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी थी, जिसमे महिला देवांगन समाज की प्रदेश अध्यक्ष रेणु देवांगन ने समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश की अनुशंसा और प्रदेश सचिव श्री परस देवांगन की सहमति से प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की | इसमें प्रदेश की अलग- अलग विधाओं में निपुण महिलाओं को स्थान दिया गया है | इस दौरान उन्होंने संकल्प लिया कि महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए सालभर विविध कार्यक्रम और ट्रेनिंग सेशन रखा जायेगा |
श्रीमती अमिता देवांगन (बिलासपुर), श्रीमती प्रीति देवांगन (पाटन ), श्रीमती शारदा देवांगन (रायपुर), श्रीमती उर्मिला देवांगन (चांगोराभाटा) ,श्रीमती बिंदा देवांगन (टिकरापारा) ,श्रीमती हेमीन देवांगन (चंगोराभाठा) को संरक्षक बनाया गया है |
वहीँ श्रीमती रामेश्वरी देवांगन (गुढ़ियारी ),श्रीमती रुक्मणी देवांगन (टिकरापारा) , श्रीमती उर्मिला देवांगन (बिरगांव) , श्रीमती विनीता देवांगन (रायपुरा),श्रीमती भारती देवांगन (बालोद) , श्रीमती भारती देवांगन (रायपुर) , श्रीमती कौशल्या देवांगन पार्षद (धमतरी), श्रीमती चंद्रकला देवांगन (गुढ़ियारी) को सलाहकार बनाया गया है |
विधिक सलाहकार के रूप में श्रीमती रंजना देवांगन (रायपुर ), श्रीमती श्वेता देवांगन (बेमेतरा) की नियुक्ति की गयी है |
इनके आलावा श्रीमती मोनिका देवांगन (धमतरी ), श्रीमती सरस्वती देवांगन (चंगोराभाठा), श्रीमती ज्योति देवांगन (ब्राह्मणपारा) , श्रीमती अन्नपूर्णा देवांगन (नवापारा) , श्रीमती रजनी देवांगन (बिलासपुर) , श्रीमती कविता देवांगन (रायपुर ), श्रीमती मोहिनी देवांगन (बालोद) ,श्रीमती कुलेश्वरी देवांगन जनपद अध्यक्ष (नगपुरा दुर्ग) उपाध्यक्ष बनाये गए हैं |
श्रीमती ममता देवांगन (सिमगा), श्रीमती कल्याणी देवांगन (बिरगांव) , श्रीमती संगीता देवांगन (पलारी) , श्रीमती निशा देवांगन (लाखे नगर) , श्रीमती लता देवांगन (गुढ़ियारी ), श्रीमती सरिता देवांगन (बेमेतरा) , श्रीमती पूर्णिमा देवांगन पार्षद (कुरूद), श्रीमती संगीता लैंजवार (बिलासपुर) , श्रीमती प्रीति देवांगन ( धमतरी) सहसचिव नियुक्त हुए हैं |
More Stories
रायपुर प्रेस क्लब में हुई ड्रोन प्रशिक्षण कार्यशाला, 50 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
डॉ. ओमप्रकाश देवांगन ने कहा प्रदेश भर में बिखरे हुए समाज को एक करने का लक्ष्य है…
झांसी मण्डल में कई लोगों ने थामा NCRMU का दामन