MD भारत न्यूज रायपुर। प्रदेश देवांगन समाज छत्तीसगढ़ को अलग- अलग गुटों में बँटे सामाजिक संगठनों को एक करने में बड़ी सफलता मिली हैं। गरियाबंद ज़िले में दो अलग- अलग संगठन कार्यरत थे, जिसे प्रदेश देवांगन समाज में शामिल करा कर एक ही संगठन में विलय कराया गया। कल कमल विहार में दोनो पक्षों के पदाधिकारी प्रदेश देवांगन समाज की बैठक में शामिल हुए।
बैठक में प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश देवांगन एवं उनके पूरे पदाधिकारियों के मध्यस्थता में गरियाबंद जिला देवांगन समाज के पंजीयन क्रमांक 26297 का विलय पंजीयन क्रमांक 122201712844 किया गया । इस दौरान इन दोनों संगठन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे । साथ ही घोषणा की गयी कि आज से गरियाबंद जिला देवांगन समाज जिले में एक ही रहेगा । अब 26297 को विलोपित कर गरियाबंद राज देवांगन समाज के नाम से जाने जायेंगे। जिले में अब 5 राज होंगे – फिंगेश्वर राज,वृंदानवागाँव राज, गरियाबंद राज, छुरा राज
और खल्लारी राज।
यह कार्यक्रम बहुत ही खुशनुमा माहौल में शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री ओमप्रकाश देवांगन ने की।
उन्होंने कहा कि मेरा पहला लक्ष्य प्रदेश भर में बिखरे हुए समाज को एक संगठन में शामिल कराना है।जिसमें हमें प्रारंभिक सफलता मिलनी शुरू हो गयी है। बलौदाबाज़ार ज़िला को पहले ही मान्यता मिल चुकी है। इसी तरह अन्य कई ज़िलों के संगठन भी प्रदेश देवांगन समाज में शामिल होने के लिए इच्छुक हैं, उन्हें भी जल्द शामिल कराया जाएगा।
बैठक में प्रदेश महासचिव परस देवांगन,कोषाध्यक्ष वेदलाल देवांगन,संरक्षक महेश देवांगन, राजनीतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनेश देवांगन, उपाध्यक्ष हरीश देवांगन , मनोज देवांगन, चंपालाल देवांगन,आनंद देवांगन,प्रदेश महिला अध्यक्ष रेणु देवांगन जी ,शरद देवांगन,मोहिनी देवांगन,राकेश देवांगन, अमरनाथ देवांगन, मुंगेली जिलाध्यक्ष आनंद देवांगन , सुदामा देवांगन,विष्णु देवांगन के साथ- साथ चिरंजीव देवांगन, रोशन देवांगन,परस देवांगन नारद देवांगन,बिहारी देवांगन,योगेश देवांगन, रामकुमार देवांगन,यतिन देवांगन,ऋषि देवांगन,डहरू देवांगन,काशी देवांगन, संतोष देवांगन, भेषु देवांगन , घनश्याम देवांगन, खुटगांव,जीवन देवांगन , कुशल देवांगन, घनश्याम देवांगन एवं दोनो जिले के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
रायपुर प्रेस क्लब में हुई ड्रोन प्रशिक्षण कार्यशाला, 50 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
देवांगन समाज की रेणु महिला प्रदेश अध्यक्ष, श्रद्धांजलि सचिव और वेदिका बनी कोषाध्यक्ष
झांसी मण्डल में कई लोगों ने थामा NCRMU का दामन