January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

पुलिस की चलती वाहन में लगी आग, बाल बाल बचे पुलिसकर्मी…

MD भारत न्यूज,कोरबा। CM के कार्यक्रम में ड्यूटी पर तैनात होने जा रहे पुलिसकर्मियों की चलती वाहन में आग लग गई। गाड़ी में धुआं उठता देखकर तत्काल गाड़ी को रोक्कर सभी पुलिसकर्मी नीचे उतरे।

CSEB पुलिस चौकी में तैनात 6 पुलिसकर्मियों की सीएम कार्यक्रम में ड्यूटी लगी हुई है। ये सभी जवान गाड़ी में सवार हुए। इसके बाद पुलिस लाइन में गाड़ी में डीजल डलवाया। इसके बाद सभी पुलिसकर्मी पोड़ी उपरोड़ा स्थित कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो रहे थे, इसी दौरान वायर में शॉर्ट सर्किट होने के चलते अचानक धुआं उठा और आग लग गई। सीएसईबी चौकी में पदस्थ तिलक पटेल, गोपी कुमार, दिलीप झा और 3 अन्य पुलिसकर्मी गाड़ी में सवार थे।

 

 

इसके बाद किसी तरह से पुलिस वाहन में लगी आग पर काबू पाया गया। शुक्रवार को होने वाले भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सीएम भूपेश बघेल के आगमन को देखते हुए यहां सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी है। काफी संख्या में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि एसपी कार्यालय के पास वाहन में आग लगने की घटना सामने आई है, हालांकि बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पुलिसकर्मियों ने तत्काल आग पर काबू पाया। इसके बाद फिर से सभी पुलिसकर्मी सीएम कार्यक्रम में ड्यूटी के लिए रवाना हो गए।