April 21, 2025

mdbharat.com

newsportal

पतंग का मांझा बच्चे गले में फसने से हुआ बड़ा हादसा, पढ़े पूरी खबर…

MD भारत न्यूज, भिलाई। सड़क के किनारे खड़े होकर पतंग उड़ाने की आदत के कारण महावीर काॅलोनी दुर्ग निवासी 5 साल के बच्चे की जान खतरे में पड़ गई। पिता विकास जैन के साथ बाजार जाते वक्त, पेंच लड़ा रहे बच्चों की पतंग का मांझा स्कूटी पर पीछे बैठे बच्चे के गले में फंस गया।

स्कूटी आगे बढ़ने के साथ ही तनाव बढ़ते जाने से उसकी सांस की नली व दिमाग से हार्ट तक खून पहुंचाने वाली जुगलर वैन कट गई। अच्छा यह रहा कि प्रेशर से खून निकलने से बच्चे के पिता घबराए नहीं, सीधे नेहरू नगर के पल्स हाॅस्पिटल पहुंच गए। यहां के एनेस्थेटिक डॉ. निशांत बघेल ने सबसे पहले वेंटिलेटर से बच्चे को सांस देने का इंतजाम किया। आगे डॉ. अपूर्व वर्मा, डॉ. सत्येंद्र ग्यानी, डॉ. शैलेंद्र, डॉ. प्रभाकर की टीम ने सर्जरी कर नली व वेन को जोड़ा।